पाकिस्‍तान ने दी भारत को शिकस्त, एशिया में सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया

नयी दिल्ली : पाकिस्तान आज गाले में श्रीलंका पर दस विकेट से जीत दर्ज करने के साथ ही एशियाई टीमों में सर्वाधिक टेस्ट मैचों में जीत करने वाला देश बन गया है. पाकिस्तान की यह टेस्ट मैचों में 123वीं जीत है और उसने भारत को पीछे छोड़ा जिसने 488 मैचों में से 122 में जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 5:51 PM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान आज गाले में श्रीलंका पर दस विकेट से जीत दर्ज करने के साथ ही एशियाई टीमों में सर्वाधिक टेस्ट मैचों में जीत करने वाला देश बन गया है. पाकिस्तान की यह टेस्ट मैचों में 123वीं जीत है और उसने भारत को पीछे छोड़ा जिसने 488 मैचों में से 122 में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान ने अब तक 390 मैच खेले हैं और उसे 110 मैचों में हार का सामना भी करना पडा है.

पाकिस्तान और भारत के बाद श्रीलंका का नंबर आता है जिसने 236 मैचों में से 71 में जीत हासिल की थी. बांग्लादेश ने 91 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे केवल सात में जीत मिली है. ओवरआल ऑस्ट्रेलिया के नाम पर सर्वाधिक टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करने का रिकार्ड है.

उसने अब तक 775 मैच खेले हैं जिनमें से 364 में उसने जीत दर्ज की है. इंग्लैंड 957 मैचों में से 341 में जीत हासिल करने में सफल रहा है. इनके बाद वेस्टइंडीज (164 जीत), दक्षिण अफ्रीका (144), पाकिस्तान (123), भारत (122), न्यूजीलैंड (81), श्रीलंका (71), जिम्बाब्वे (11) और बांग्लादेश (सात) का नंबर आता है.

Next Article

Exit mobile version