अगले महीने भारत का जिंबाब्वे दौरा आज रद्द कर दिया गया. दौरा रद्द करने का कारण टीम के थकान को बताया गया. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और टेन स्पोर्ट्स के बीच प्रसारण मुद्दा के कारण भी भारत का जिंबाब्वे दौरा रद्द किया गया है. ज्ञात हो कि भारत को 10 जुलाई से जिंबाब्वे में तीन वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलनी थी.
* दौरे को लेकर अनिश्चितता के बादल छाए हुए थे
भारत के अगले महीने होने वाले जिंबाब्वे दौरे को लेकर अनिश्चितता के बादल छाए हुए थे. जिंबाब्वे क्रिकेट ने कहा था कि अगर बीसीसीआई और प्रसारणकर्ता टेन स्पोर्ट्स के बीच मौजूदा मुद्दा समय पर नहीं सुलझता है तो श्रृंखला अगले साल के लिए स्थगित हो सकती है. जिंबाब्वे क्रिकेट ने कहा था कि उसे अगले महीने भारत की मेजबानी की उम्मीद है और वह श्रृंखला से पहले मतभेद का हल निकालने के लिए लगातार बीसीसीआई और टेन स्पोर्ट्स के संपर्क में है.
जिंबाब्वे क्रिकेट ने विज्ञप्ति में कहा था कि इस तरह की खबरें हैं कि जिंबाब्वे क्रिकेट के प्रसारण साझेदार से जुडा मुद्दा भारत के आगामी जिंबाब्वे दौर के लिए खतरा बन रहा है. स्थिति यह है कि जेडसी लगातार बीसीसीआई और टेन स्पोर्ट्स के संपर्क में है जिससे कि दौरे से पहले इस मुद्दे का हल खोजा जा सके.