फिर चकिंग के जाल में फंसा पाक गेंदबाज मोहम्मद हफीज
कोलंबो : पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज को एक बार फिर अपने एक्शन को पाक साफ साबित करना होगा क्योंकि गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम की 10 विकेट की जीत के दौरान इस ऑफ स्पिनर की चकिंग के लिए शिकायत हुई है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार एक साल के भीतर यह […]
कोलंबो : पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज को एक बार फिर अपने एक्शन को पाक साफ साबित करना होगा क्योंकि गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम की 10 विकेट की जीत के दौरान इस ऑफ स्पिनर की चकिंग के लिए शिकायत हुई है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार एक साल के भीतर यह हफीज का दूसरा अपराध है. मैच अधिकारियों ने मेजबान टीम की पहली पारी में दो विकेट चटकाने के बाद इस आलराउंडर के एक्शन की शिकायत की थी. आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर कोई गेंदबाज दूसरे अपराध के लिए जांच के घेरे में आता है तो उस पर कम से कम एक साल का प्रतिबंध लग सकता है जिसके बाद वह अपने एक्शन के पुन: आकलन का आवेदन करने के लिए पात्र होता है.
हफीज को आधिकारिक रिपोर्ट मिलने के 21 दिन के भीतर अपने एक्शन का परीक्षण कराना होगा और इसके नतीजे आने तक उन्हें गेंदबाजी की स्वीकृति होगी. वह श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. पाकिस्तान के इस पूर्व टी20 कप्तान के संदिग्ध एक्शन की इससे पहले पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अबु धाबी टेस्ट के बाद शिकायत की गई थी और दिसंबर में इंग्लैंड के लोगबोरो में आईसीसी से मान्यता प्राप्त केंद्र में हुए परीक्षण में उनका एक्शन गैरकानूनी पाया गया था. वर्ष 2003 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले हफीज ने 43 टेस्ट में 51 जबकि 161 वनडे में 123 विकेट हासिल किए हैं.