स्विंग गेंदबाज के रूप में याद किये जाते हैं सौरव गांगुली
टोरंटो : सौरव गांगुली को भले ही शानदार आफ ड्राइव या आगे बढकर गेंद को मैदान से बाहर भेजने के लिए जाना जाता हो लेकिन यहां आज भी उन्हें एक स्विंग गेंदबाज के रुप में याद किया जाता है. तीन संस्करणों के बाद सहारा कप गुमनामी में चला गया लेकिन कनाडा के इस प्रसिद्ध शहर […]
टोरंटो : सौरव गांगुली को भले ही शानदार आफ ड्राइव या आगे बढकर गेंद को मैदान से बाहर भेजने के लिए जाना जाता हो लेकिन यहां आज भी उन्हें एक स्विंग गेंदबाज के रुप में याद किया जाता है.
तीन संस्करणों के बाद सहारा कप गुमनामी में चला गया लेकिन कनाडा के इस प्रसिद्ध शहर में 1996-1998 के बीच खेले गये तीन संस्करणों में गांगुली का जिक्र जरुर होता है जब उन्होंने 1997 में लगातार चार बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था. लोग यहां सईद अनवर, एजाज अहमद और सलीम मलिक की जगह गांगुली की स्विंग गेंदबाजी को याद करते हैं.