धौनी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ, वह अभी भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान दे सकते हैं : गावस्‍कर

नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धौनी को भारत का सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तान करार देते हुए आज कहा कि उनका दौर अभी खत्म नहीं हुआ है और वह अभी भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान दे सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भारत तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दोनों मैच हार गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:17 PM

नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धौनी को भारत का सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तान करार देते हुए आज कहा कि उनका दौर अभी खत्म नहीं हुआ है और वह अभी भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान दे सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भारत तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दोनों मैच हार गया जिसके बाद धौनी ने कहा कि यदि भारतीय क्रिकेट को मदद मिलती है तो वह कप्तानी छोडने के लिये तैयार हैं.

गावस्कर ने हालांकि कहा कि यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी और इसका फैसला धौनी पर छोड़ देना चाहिए. उन्होंने एनडीटीवी से कहा, यह फैसला उन पर छोड़ देना चाहिए. आप उनसे उनकी उपलब्धियां नहीं छीन सकते. वह अब तक भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान है. उन्होंने हर उपलब्धि हासिल की चाहे वह टी20, वनडे, चैंपियन्स ट्रॉफी या विश्व कप हो. वह भारत को टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैकिंग तक ले गये. इसलिए उनकी उपलब्धियां अनगिनत हैं.

गावस्कर ने कहा, धौनी इसके लिये सम्मान के हकदार है और यह फैसला उन्हें करना है कि क्या वह इस पद के लिये खुद को उपयुक्त मानते हैं या फिर उनमें अभी जोश बाकी है. मुझे नहीं लगता कि उन्हें कप्तानी से हटाना सही होगा. यह फैसला उन पर छोड़ देना चाहिए.
गावस्कर से पूछा गया कि धौनी का अब भी वनडे कप्तान होना क्या भारतीय क्रिकेट के लिये फायदेमंद है उन्होंने कहा, हां मेरा मानना है कि उनका कप्तान होना भारतीय क्रिकेट के लिये फायदेमंद है. वह अभी काफी योगदान दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version