धौनी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ, वह अभी भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान दे सकते हैं : गावस्कर
नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धौनी को भारत का सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तान करार देते हुए आज कहा कि उनका दौर अभी खत्म नहीं हुआ है और वह अभी भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान दे सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भारत तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दोनों मैच हार गया […]
नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धौनी को भारत का सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तान करार देते हुए आज कहा कि उनका दौर अभी खत्म नहीं हुआ है और वह अभी भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान दे सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भारत तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दोनों मैच हार गया जिसके बाद धौनी ने कहा कि यदि भारतीय क्रिकेट को मदद मिलती है तो वह कप्तानी छोडने के लिये तैयार हैं.
गावस्कर ने हालांकि कहा कि यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी और इसका फैसला धौनी पर छोड़ देना चाहिए. उन्होंने एनडीटीवी से कहा, यह फैसला उन पर छोड़ देना चाहिए. आप उनसे उनकी उपलब्धियां नहीं छीन सकते. वह अब तक भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान है. उन्होंने हर उपलब्धि हासिल की चाहे वह टी20, वनडे, चैंपियन्स ट्रॉफी या विश्व कप हो. वह भारत को टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैकिंग तक ले गये. इसलिए उनकी उपलब्धियां अनगिनत हैं.