पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली पर आक्रमण करना जारी रखा है. कल वे अपने बचाव में आक्रामक हो गये थे और अरुण जेटली पर निशाना साधना शुरू कर दिया था. कल रात किये गये ट्वीट में भी उन्होंने अरुण जेटली को निशाने पर लिया है. उन्होंने अरुण जेटली से सवाल किया है कि क्या जब वे विपक्ष के नेता थे, तो उनकी मुलाकात ललित मोदी से लंदन के ताज होटल में नहीं हुई थी.
Mr @arunjaitley whilst you were leader of the opposition did u meet Mr Lalit Modi alone in #london for hours at the #stjamescourt taj hotel
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 22, 2015
उन्होंने आरोप लगाया है कि बीसीसीआई के सदस्य करोड़ों रुपये टीए-डीए के रूप में लेते थे, लेकिन आप मेरा रिकॉर्ड देख सकते हैं. उन्होंने एन श्रीनिवासन और अरुण जेटली पर यह आरोप लगाया है कि आईपीएल में जो भी गड़बड़ी हुई वह सब उनकी मिलीभगत के कारण हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि इस संबंध में मैं प्रवर्तन निदेशालय को दस्तावेज उपलब्ध करा सकता हूं.
ललित मोदी ने मीडिया, ईडी और आयकर विभाग से यह मांग की है कि वे लंदन के ताज होटल में रूकने वाले राजनेताओं का पूरा ब्यौरा मांगे. उन्होंने मीडिया से यह सवाल किया है कि आखिर वह यह कैसे भूल गयी कि अरुण जेटली से एन श्रीनिवासन कई बार मिल चुके हैं.
This is the Gang of Five that I tweeted about yesterday that only work together across party lines.… https://t.co/y5ypTzaK2r
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 22, 2015
2/3 – I can tell u now they all took in cash first class fare, hotel stay etc and a lot of them double charged it either to ministry or co
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 22, 2015
उन्होंने आरोप लगाया है कि यह पांच लोगों का गैंग है, जिसमें यह पांचों पार्टी लाइन को भूलकर काम करते हैं. इस गैंग राजीव शुक्ला, अरुण जेटली, अरुण ठाकुर और एन श्रीनिवासन शामिल हैं. श्रीनिवासन इस गैंग के रिंग लीडर हैं.
The three times that Srini met Jaitley after AJ became FM – how soon the media forgets… https://t.co/lExvRjVW7r
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 22, 2015