24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या महेंद्र सिंह धौनी और रवि शास्त्री के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा?

बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे श्रृंखला गंवाने के बाद एक बार फिर से टीम इंडिया सवालों के घेरे पर है. साथ ही महेंद्र सिंह धौनी की कप्‍तानी भी दांव पर लग गयी है. कई पूर्व क्रिकेटर जहां धौनी की कप्‍तानी की जमकर प्रशंसा की है वहीं कई पूर्व क्रिकेटरों ने वनडे में भी विराट कोहली को […]

बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे श्रृंखला गंवाने के बाद एक बार फिर से टीम इंडिया सवालों के घेरे पर है. साथ ही महेंद्र सिंह धौनी की कप्‍तानी भी दांव पर लग गयी है. कई पूर्व क्रिकेटर जहां धौनी की कप्‍तानी की जमकर प्रशंसा की है वहीं कई पूर्व क्रिकेटरों ने वनडे में भी विराट कोहली को कप्‍तान बनाने की मांग की है.

बांग्‍लादेश के हाथों श्रृंखला गवांकर टीम इंडिया की प्रतिष्‍ठा दांव पर लग गयी है. कल सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में टीम इंडिया पर जीत कर प्रेशर रहेगा. बांग्‍लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की लचर प्रदर्शन के लिए एक मात्र महेंद्र सिंह धौनी जिम्‍मेदार नहीं हैं. इसके लिए पूरी टीम को जिम्‍मेदार ठहराया जाना चाहिए. इस बात को कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी माना है.

इस समय टीम में एक बार फिर से बिखराव नजर आ रहा है. कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी टीम में अलग थलग नजर आ रहे हैं. धौनी के पूर्व कोच चंचल भट्टाचार्य ने भी इस बात की आशंका जाहीर की है कि ड्रेसिंग रुम का माहौल धौनी के अनुकूल नहीं है. उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. पहले विराट कोहली के साथ धौनी के मतभेद मीडिया में सामने आये, अब ऐसी आशंका जाहीर की जा रही है कि कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी और टीम निदेशक सह बांग्‍लादेश दौरे पर गयी टीम इंडिया के अंतरिम कोच रवि शास्‍त्री के बीच सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है.
इस बात की आशंका धौनी के प्रेस कांन्‍फ्रेंस में कोच को लेकर दिये गये बयान से जाहीर होती है. बांग्‍लादेश से श्रृंखला गवाने के बाद प्रेस कांन्‍फ्रेंस में जब कप्‍तान धौनी से टीम इंडिया के कोच के बारे में पूछा गया तो धौनी ने कहा, टीम इंडिया के खिलाडियों पर ध्‍यान देने वाले बहुत लोग हैं इस लिए टीम इंडिया का कोच पद कुछ समय के लिए खाली भी रह जाता है तो चिंता की कोई बात नहीं.
जब रवि शास्‍त्री को टीम इंडिया का कोच बनाये जाने की बात उठ रही है और इसके लिए बीसीसीआई की ओर से भी सकारात्‍मक संकेत मिल रहे हैं, तो वैसे में महेंद्र सिंह धौनी के इस तरह के बयान इस ओर इशारे कर रहे हैं कि वह कोच के रुप में शास्‍त्री को पसंद नहीं करते हैं. प्रेस कांन्‍फ्रेंस में धौनी ने पूर्व कोच डंकन फ्लेचर का समर्थन किया था और उनक‍ी प्रशंसा भी की थी.
धौनी और रवि शास्‍त्री दोनों के बीच अहम का टकराव भी हो सकता है. दोनों खिलाड़ी मजबूत शख्‍िसयत के व्‍यक्ति हैं. दोनों अपनी बातों को मजबूती के साथ रखते हैं. शास्‍त्री की तुलना में डंकन काफी शांत व्‍यक्‍तित्‍व वाले थे. लेकिन शास्‍त्री अपनी बातों को टीम के सामने रखने से पीछे नहीं हटते हैं. मीडिया में रवि शास्‍त्री को लेकर खबर भी थी कि उन्‍होंने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए बीसीसीआई के सामने शर्त रखी है.
टीम इंडिया के लिए निर्णय करने के मामले में उन्‍हें पूरी आजादी दी जाए. साथ ही टीम में सचिन तेंदुलकर,सौरव गांगुली और वीवी एस लक्ष्‍मण की दखल अंदाजी वह नहीं चाहते हैं. तो ऐसे में जब धौनी जब खुद एक मजबूत शख्सियत वाले खिलाड़ी हैं शास्त्री के कोच बनने के बाद दोनों में अहम की टकराव लाजमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें