महेंद्र सिंह धौनी के लिए जान देने को तैयार हैं आर अश्विन

मीरपुर : बांग्लादेश से लगातार दो मैच हारने के बाद आलोचना का शिकार हो रहे कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के सर्मथन में उतरते हुए दो वरिष्ठ खिलाडियों ने उन्हें ‘लीजेंड’ करार देते हुए कहा कि टीम की हार के लिये केवल उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिये. क्रिकेटर सुरेश रैना ने टीम के साथ धौनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:19 PM

मीरपुर : बांग्लादेश से लगातार दो मैच हारने के बाद आलोचना का शिकार हो रहे कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के सर्मथन में उतरते हुए दो वरिष्ठ खिलाडियों ने उन्हें ‘लीजेंड’ करार देते हुए कहा कि टीम की हार के लिये केवल उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिये.

क्रिकेटर सुरेश रैना ने टीम के साथ धौनी की तस्वीर पोस्ट करते हुए संदेश लिखा, सम्मान इसके अलावा उन्होंने हाथ जोडने का संकेत भी पोस्ट किया है. अश्विन ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में उनका समर्थन किया. भारत तीन मैचों की वर्तमान श्रृंखला के पहले दो मैच हार गया जिससे बांग्लादेश ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद कप्तान धौनी को आलोचना का सामना करना पडा.

अश्विन ने कहा, यदि आप इस समय अपने कप्तान का साथ नहीं दोगे तो फिर कब दोगे. इसलिए जहां तक मेरा मानना है तो यह सेना जैसा है. यदि आप अपने सेनापति के पीछे खडे नहीं होते तो निश्चित रुप से आपको मार दिया जाएगा. यदि मेरा कप्तान मुझसे कहेगा कि मैदान पर जान देनी है तो मैं ऐसा करुंगा.
उन्होंने कहा, यह केवल अभी का मामला नहीं है. आपका कप्तान कोई भी हो आपको उसका साथ देना होता है. यदि वह आपसे मैदान पर जान देने के लिये कहता है तो आपको उसके लिये तैयार रहना चाहिए. धौनी को भारतीय क्रिकेट का लीजेंड करार देते हुए अश्विन ने कहा, वह एक स्टार क्रिकेटर है. उन्होंने देश के लिये बहुत कुछ किया है. उन्होंने जो कुछ किया है हम वास्तव में उसे नहीं भुला सकते.

Next Article

Exit mobile version