जब कनाडा जैसी कमजोर टीम से हार गयी थी ऑस्ट्रेलिया

टोरंटो : पूर्वी कनाडा ने 1975 में एक क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सबको स्तब्ध कर दिया था. इस मैच से पहले मेहमान खिलाडियों ने जमकर पार्टी की थी. टोरंटो क्रिकेट स्केटिंग और कर्लिंग क्लब (टीसीएससीसी) के अध्यक्ष होवार्ड पेटरुक ने कहा कि चैपल बंधुओं, डेनिस लिली और रोड मार्स ने 1975 की गर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 10:22 PM

टोरंटो : पूर्वी कनाडा ने 1975 में एक क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सबको स्तब्ध कर दिया था. इस मैच से पहले मेहमान खिलाडियों ने जमकर पार्टी की थी. टोरंटो क्रिकेट स्केटिंग और कर्लिंग क्लब (टीसीएससीसी) के अध्यक्ष होवार्ड पेटरुक ने कहा कि चैपल बंधुओं, डेनिस लिली और रोड मार्स ने 1975 की गर्मियों में मैच से पहले पूरी रात पार्टी की थी.

पेटरुक ने उन दिनों को याद करते हुए बताया, हमने उनको होटल के बजाय बगल के घर में ठहरने के लिए राजी किया और गद्दे ले आये. हमने उनको रात भर नाश्ता देना जारी रखा और पार्टी सुबह तक चलती रही. उन्होंने कहा हमने ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों को प्राथमिकता दी और यह सुनिश्चित किया हमारे खिलाड़ी समय पर बिस्तर पर चले जाये. हमने ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों के साथ रात भर पार्टी की अगले दिन उन्हें क्रिकेट में हरा दिया.

उन्होंने बताया कि यह रणनीति काफी सफल रही और अगली सुबह टोरंटो ने ऑस्ट्रेलिया को 159 रन पर रोक दिया जिसमें जितू पटेल और राय कैलेंडर ने चार-चार विकेट हासिल किये. विकेटकीपर राड मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक 55 रन बनाये जबकि ग्रेग चैपल ने 20 रन का योगदान किया.

Next Article

Exit mobile version