संन्यास की तैयारी में हैं वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के क्लासिक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने खुद को दिल्ली की रणजी टीम से अलग करने का फैसला कर लिया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्दी ही वीरेंद्र सहवाग इस बात की घोषणा कर देंगे. रणजी ट्रॉफी के पिछले मुकाबलों में वीरेंद्र सहवाग का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, जिसके कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 11:31 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के क्लासिक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने खुद को दिल्ली की रणजी टीम से अलग करने का फैसला कर लिया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्दी ही वीरेंद्र सहवाग इस बात की घोषणा कर देंगे. रणजी ट्रॉफी के पिछले मुकाबलों में वीरेंद्र सहवाग का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, जिसके कारण यह उम्मीद की जा रही थी कि संभवत: उनकी टेस्ट टीम में वापसी संभव है, लेकिन ऐसा हो न सका. वीरेंद्र सहवाग का चयन टीम इंडिया के किसी भी फॉरमेट के मैच के लिए नहीं किया गया. हालांकि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद हरभजन सिंह की बांग्लादेश दौरे पर गयी टेस्ट टीम में वापसी हुई. ऐसे में जब वीरेंद्र सहवाग ने खुद को दिल्ली की रणजी टीम से अलग करने का मन बनाया है, तो कई सवाल खड़े हो गये हैं.

क्या क्रिकेट को अलविदा कहने के मूड में हैं वीरेंद्र सहवाग
पिछले कुछ वर्षों से वीरेंद्र सहवाग टीम से बाहर चल रहे हैं. वर्ष 2013 के बाद उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट या वनडे) नहीं खेला है. ऐसी उम्मीद थी कि 2015 विश्वकप के लिए वीरेंद्र सहवाग का चयन होगा, लेकिन उसमें भी इन्हें जगह नहीं मिली. ऐसे में यह कयास लगाये जा रहे हैं कि संभवत: वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट से संन्यास ले लें.
दिल्ली छोड़कर जा सकते हैं हरियाणा
ऐसी संभावना है कि सहवाग हरियाणा की रणजी टीम का रुख कर सकते हैं. ऐसी खबरें आ रही है कि वे दिल्ली में युवाओं के लिए जगह छोड़ देना चाहते हैं. वहींयह भी कहा जा रहा है कि वे संन्यास के बाद क्रिकेट के प्रशासनिक पदोंपर आसीन होना चाहते हैं, जिसके अवसर उन्हें हरियाणा में ज्यादा मिलेंगे.
अविस्मरणीय है वींरेद्र सहवाग का योगदान
लगभग 37 वर्षीय वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय क्रिकेट के लिए कई अहम पारियां खेली हैं, वे टीम के शानदार बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने अबतक 104 टेस्ट और 251 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने टेस्ट में 23 और वनडे में 15 शतक बनाये हैं. सहवाग एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक जमाया है और एकदिवसीय क्रिकेट में एक बार दोहरा शतक जमाया है.

Next Article

Exit mobile version