कोलंबो : पाकिस्तान जब श्रीलंका के खिलाफ चल रहे तीन टेस्ट मैचों की मौजूदा श्रृंखला के दूसरे मैच में गुरुवार को मैदान में उतरेगा तो वह अपने वरिष्ठ बल्लेबाज यूनिस खान को सौवें टेस्ट में जीत का तोहफा देना चाहेगा. इससे पहले पाकिस्तान के चार खिलाडियों, जावेद मियांदाद (124), इंजमाम उल हक (119), वसीम अकरम (104) और सलीम मलिक (103) ने ही 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाडियों के क्लब में अपना नाम दर्ज कराया है.
वर्षा से प्रभावित गाले टेस्ट को 10 विकेट के बडे अंतर से जीतने वाली मेजबान टीम के हौसले बुलंद है और वह दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर श्रृंखला में निर्णायक बढ़त बनाने के साथ ही यूनिस के सौवें टेस्ट को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.
पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा यूनिस पाकिस्तानी बल्लेबाजी की रीढ है और बहुत विशेष सदस्य हैं. किसी भी क्रिकेटर के लिए 100 टेस्ट खेलना बहुत बडी उपलब्धि होती है. उनके रहने से टीम में काफी सकारात्मक उर्जा का संचार होता है. हम उन्हें सौवें टेस्ट में खूब रन बनाने कर इसे यादगार बनाने के लिए शुभकामना देते हैं और मैच जीत कर उनका सम्मान करना चाहते हैं. यूनिस ने 99 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 53.71 के बेहतरीन औसत से 8,594 रन बनाये हैं जिसमें 29 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं.
वह पाकिस्तानी खिलाडियों में सबसे अधिक रन बनाने वालों में मियांदाद (8,832 और इंजमाम 8,829) से पीछे हैं. शतक के मामले में वह दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई सर डान ब्रैडमान की बराबरी पर हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटरों में उनके सबसे अधिक शतक हैं.