आईसीसी अध्यक्ष बने जहीर अब्बास, देखें वीडियो

बाराबडोस : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जहीर अब्बास इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल(आईसीसी) के नये अध्यक्ष बनाये गये हैं. जहीर अब्बास के नियुक्ति की पुष्टि आईसीसी की बाराबडोस में चल रही बैठक के तीसरे दिन किया गया. जहीर अब्बास इस बैठक में उपस्थित थे और उन्होंने वहां उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया. उन्होंने अपने चयन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 11:13 AM

बाराबडोस : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जहीर अब्बास इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल(आईसीसी) के नये अध्यक्ष बनाये गये हैं. जहीर अब्बास के नियुक्ति की पुष्टि आईसीसी की बाराबडोस में चल रही बैठक के तीसरे दिन किया गया.

जहीर अब्बास इस बैठक में उपस्थित थे और उन्होंने वहां उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया. उन्होंने अपने चयन पर धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि वे खेल के कल्याण के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं आईसीसी के आभार प्रकट करता हूं कि उसने मुझे नामित किया , साथ ही उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का भी आभार प्रकट किया, जिसने उन्हें इस पद के लिए नामांकित किया. जहीर अब्बास का कार्यकाल एक वर्ष का है.

जहीर अब्बास के चयन के बाद आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने इस अवसर पर जहीर अब्बास के शानदार क्रिकेट कैरियर का भी जिक्र किया. जहीर अब्बास ने पाकिस्तान की तरफ से 108 मैच खेले हैं और 7500 रन बनाये हैं.

Next Article

Exit mobile version