Loading election data...

ICC वनडे रैंकिंग : भारत की नंबर दो की रैंकिंग बरकरार , लेकिन हुआ दो अंकों का नुकसान

दुबई : बांग्लादेश के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला गंवाने के बावजूद आईसीसी रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर बना हुआ है. हालांकि उसे दो अंकों का नुकसान हुआ है. वहीं बांग्लादेश एक स्थान के सुधार के साथ आईसीसी की हालिया रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गया है. मीरपुर में 2-1 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 1:33 PM

दुबई : बांग्लादेश के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला गंवाने के बावजूद आईसीसी रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर बना हुआ है. हालांकि उसे दो अंकों का नुकसान हुआ है. वहीं बांग्लादेश एक स्थान के सुधार के साथ आईसीसी की हालिया रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गया है.

मीरपुर में 2-1 से श्रृंखला जीतने के बाद बांग्लादेश के 93 अंक हो गये हैं. उसके अंक छठे स्थान पर काबिज इंग्लैंड से पांच अंक कम जबकि आठवें स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज से पांच अंक अधिक है. मशरफे मुतर्जा की टीम 88 अंकों और आठवें स्थान के साथ श्रृंखला खेलने उतरी थी। श्रृंखला में मिली जीत से उसे पांच अंकों का फायदा हुआ है.
श्रृंखला में मिली हार के बाद भारतीय टीम के अंक 117 से गिरकर 115 हो गये हैं. इसके बावजूद टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है. विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया सबसे अधिक 129 अंक के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है. मामूली अंतर से न्यूजीलैंड तीसरे जबकि दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version