महेंद्र सिंह धौनी का अपमान नहीं किया जा सकता : सुरेश रैना

मीरपुर : टीम इंडिया के अहम क्रिकेटर सुरेश रैना ने महेन्द्र सिंह धौनी के समर्थन में खुल कर उतरते हुए कहा कि परेशानियों से घिरे कप्तान और उसकी उपलब्धियों के प्रति अनादर नहीं दिखाया जा सकता और उसमें (धौनी) में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अन्तिम वन डे में कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 3:20 PM

मीरपुर : टीम इंडिया के अहम क्रिकेटर सुरेश रैना ने महेन्द्र सिंह धौनी के समर्थन में खुल कर उतरते हुए कहा कि परेशानियों से घिरे कप्तान और उसकी उपलब्धियों के प्रति अनादर नहीं दिखाया जा सकता और उसमें (धौनी) में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है.

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अन्तिम वन डे में कल रात भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद मैन आफ द मैच बने रैना ने अपने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धौनी का खुल कर बचाव किया जिनको बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार श्रृंखला हारने के लिये आलोचना का शिकार बनाया जा रहा है.

रैना ने कल मैच के बाद कहा, उसने जो उपलब्धियां हासिल की हैं और उसका (धौनी) आप अनादर नहीं कर सकते. धौनी ने बीसीसीआई के लिये बहुत सी ट्रॉफियां जीती हैं इसके अलावा वह बहुत अच्छा इंसान है और ईमानदार व्यक्ति है. केवल एक श्रृंखला उसे खराब नहीं कर सकती. वह एक अच्छा नेतृत्वकर्ता है. ड्रेसिंग रुम में उसे सब प्यार करते हैं. उसके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. इसलिये कुछ समय इंतजार करें.
तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में 21 गेंदों पर 38 रन बनाने और बांग्लादेश के तीन विकेट चटकाने वाले रैना ने कहा एक श्रृंखला हारने से कोई टीम खराब नहीं हो जाती. मुझे लगता है कि जिस तरह धौनी ने बल्लेबाजी की और टीम का नेतृत्व कर उसे जीत दिलाई, इसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए.
रैना ने कहा निश्चित तौर पर टीम का ग्राफ उपर की ओर बढ़ रहा है. ये सत्र के अंतिम मैच थे. हम लोग नहीं जानते हैं कि हम आगे कब एकदिवसीय मैच खेलने वाले हैं. हमने इस प्रारुप में बहुत अच्छा किया है. हम लोग अब भी विश्व में दूसरे स्थान पर हैं. ऐसा नहीं है कि कोई टीम एक श्रृंखला से अच्छी या खराब हो जाये.
रैना ने धौनी के बल्लेबाजी क्रम में उपर आने पर कहा जिस तरह उसने पिछले दो मैचों में बल्लेबाजी की इससे पता चलता है कि नंबर चार उसके लिए कितना महत्वपूर्ण है. उसने पिछले कुछ सालों में बहुत जिम्मेदारियां ली है और उन्होंने आज भी उसे दिखाया. उसने शिखर के साथ मिलकर हमें एक एक मजबूत आधार दिया.
उन्होंने कहा मैंने और बिन्नी ने 40वें ओवर के बाद अच्छी साझेदारी की और उसके बाद बड़ शॉट लगाये. अंबाती रायडु ने धौनी के साथ अच्छी बल्लेबाजी की. इसलिए अगर आपके पास 70-80 रन की साझेदारी है तो उसके बाद आप पारी को तेजी दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version