वनडे रैंकिंग में टॉप टेन में शामिल हुए अश्विन

दुबई : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दो पायदान ऊपर चढ़कर आईसीसी गेंदबाजों की रैंकिंग में दसवें स्थान पर पहुंच गये. बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों में छह विकेट लेने वाले अश्विन कल समाप्त हुई श्रृंखला में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. वह शीर्ष दस में शामिल अकेले भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 5:47 PM

दुबई : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दो पायदान ऊपर चढ़कर आईसीसी गेंदबाजों की रैंकिंग में दसवें स्थान पर पहुंच गये. बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों में छह विकेट लेने वाले अश्विन कल समाप्त हुई श्रृंखला में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. वह शीर्ष दस में शामिल अकेले भारतीय हैं.

बांग्लादेश के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफीजुर रहमान ने तीन मैचों में 13 विकेट लिये और वह ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क की अगुवाई वाली तालिका में 88वें स्थान पर हैं. चोट के कारण इस श्रृंखला में नहीं खेल पाने वाले मोहम्मद शमी दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जो शीर्ष 20 में शामिल हैं. वह 12वें स्थान पर हैं.

बल्लेबाजी में विराट कोहली भारतीय खिलाडियों में शीर्ष पर हैं. वह ओवरआल चौथे स्थान पर हैं. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भले ही भारत की तरफ से सर्वाधिक 158 रन बनाये लेकिन वह एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गये. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आठवें स्थान पर बने हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स की अगुवाई वाली तालिका में सुरेश रैना दो पायदान उपर 18वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

Next Article

Exit mobile version