profilePicture

यूनिस खान ने कहा,अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं

कराची : श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान ने कहा कि उनका अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. यूनिस ने कहा, मैं अभी कुछ और साल खेलना चाहता हूं. असल में मैंने वनडे टीम में वापसी को अपना लक्ष्य बनाया है. जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 8:39 PM
an image

कराची : श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान ने कहा कि उनका अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. यूनिस ने कहा, मैं अभी कुछ और साल खेलना चाहता हूं. असल में मैंने वनडे टीम में वापसी को अपना लक्ष्य बनाया है. जब तक मैं क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं तब मैं खेलता रहूंगा. मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की भी कोशिश करुंगा.

जब भी मैं संन्यास का फैसला करुंगा सभी को इस बारे में पता चल जाएगा. यूनिस पाकिस्तान के पांचवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं. उनसे पहले जावेद मियादाद, इंजमाम उल हक, वसीम अकरम और सलीम मलिक यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक शतक और सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के करीब हूं और खेल जारी रखने के लिये यह मेरे लिये बड़ी प्रेरणा है. जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरु किया था तो कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा. मैंने जावेद भाई से प्रेरणा ली और जब मैंने इंजमाम को भी 100वां टेस्ट खेलते हुए देखा तो मुझे लगा कि मैं भी यह उपलब्धि हासिल कर सकता हूं.

Next Article

Exit mobile version