सुनील गावस्कर की धौनी को सलाह, गेंदबाजों का आत्मविश्वास बढ़ायें

नयी दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि सीमित ओवरों की टीम के वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को गेंदबाजों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने चाहिए. गावस्कर से पूछा गया कि क्या लगातार बदलाव करने के बजाय गेंदबाजों में बुरे दौर में आत्मविश्वास भरना और उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 10:06 PM

नयी दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि सीमित ओवरों की टीम के वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को गेंदबाजों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने चाहिए. गावस्कर से पूछा गया कि क्या लगातार बदलाव करने के बजाय गेंदबाजों में बुरे दौर में आत्मविश्वास भरना और उनके साथ बने रहना जरुरी है, उन्होंने कहा, टीम का प्रत्येक सदस्य चाहे वह बल्लेबाज हो या गेंदबाज, चाहता है कि कप्तान उसका साथ दे लेकिन गेंदबाज की जब धुनाई होती है तब उसे इसकी ज्यादा जरुरत पडती है.

उन्होंने कहा, जब गेंदबाज की धुनाई होती है और वह आसपास देखता है और मुझे लगता है कि यदि सीनियर खिलाड़ी या कप्तान उसके कंधों पर हाथ रखकर कहता है कि चिंता मत करो, मुझे तुम्हारी गेंदबाजी पर पूरा विश्वास है तो इससे अंतर पैदा होता है. कप्तान को हमेशा इस तरह का कुछ करना चाहिए और अपने गेंदबाजों का हौसला बढ़ाना चाहिए. उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह मायूस न हो.

गावस्कर ने कहा, यदि कप्तान खुद ऐसा नहीं करता तो किसी सीनियर खिलाड़ी को मिड आन या मिड आफ पर खडा करके यह काम सौंपा जा सकता है जो गेंदबाज को अपना हौसला बनाये रखने के लिये कहता रहे. भारत ने कल बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में जीत दर्ज की लेकिन धौनी ने अपने तेज गेंदबाजों की आलोचना की और कहा कि अब वर्तमान तेज आक्रमण के भविष्य का फैसला करने का समय आ गया है.

धौनी ने नंबर चार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन की पारी खेली और गावस्कर ने शानदार बल्लेबाजी के लिये कप्तान की तारीफ की.

उन्होंने कहा, यह उनकी बल्लेबाजी की खूबसूरती है. वह उपरी या निचले क्रम में खेल सकता है और कहीं भी रन बना सकता है. उन्हें अहसास हुआ कि अब टीम को सही राह पर आगे बढ़ाना उन पर निर्भर है क्योंकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नहीं चल पा रहे थे. शीर्ष क्रम में शिखर धवन को छोड़कर कोई भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया.

यह एक ऐसी श्रृंखला रही जिसमें विराट कोहली नहीं चल पाया. गावस्कर ने कहा, धौनी को लगा कि उन्हें उपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए और यही उन्होंने किया. उन्होंने रास्ता दिखाया. उन्होंने पारी संवारी जिससे सुरेश रैना जैसे निचले क्रम के बल्लेबाजों को स्वच्छंद होकर खेलने का मौका मिला. उन्होंने हालांकि कहा कि नंबर चार धौनी का स्थायी स्थान नहीं होना चाहिए और अंजिक्य रहाणे को इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.

गावस्कर ने कहा, मुझे नहीं लगता कि नंबर चार उनके (धौनी) लिये स्थायी स्थान हो सकता है. मेरा मानना है कि भारत नंबर चार के लिये अंजिक्य रहाणे पर गौर सकता है क्योंकि उनके शाट में विविधता है भले ही हमें यह कह गया हो कि वह सही तरह से स्ट्राइक रोटेट नहीं करते. लेकिन उनके पास कई तरह के शॉट हैं, उनकी तकनीक अच्छी है और वह जल्दी विकेट गिरने पर पारी को संवार सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version