9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेंद्र सिंह धौनी का अपमान सही नहीं : शाहिद अफरीदी

कोलकाता : महेंद्र सिंह धौनी को बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में हार के बाद भले ही काफी आलोचनाओं का सामना करना पड रहा हो लेकिन पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी भारतीय वनडे कप्तान के साथ हो रहे बर्ताव से खुश नहीं हैं. अफरीदी ने इसे ‘उपमहाद्वीप का चलन’ करार दिया जहां […]

कोलकाता : महेंद्र सिंह धौनी को बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में हार के बाद भले ही काफी आलोचनाओं का सामना करना पड रहा हो लेकिन पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी भारतीय वनडे कप्तान के साथ हो रहे बर्ताव से खुश नहीं हैं. अफरीदी ने इसे ‘उपमहाद्वीप का चलन’ करार दिया जहां एक श्रृंखला में हार से क्रिकेट नायकों को खलनायक बना दिया जाता है.

उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश श्रृंखला में हार के बाद धोनी के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया मुझे वास्तव में उससे बुरा लगा. मेरा मानना है कि यह उपमहाद्वीप का चलन है जहां एक बुरी हार से आपके नायकों को भी नहीं बख्शा जाता है. मीडिया भी जिम्मेदार है जो सही तस्वीर पेश नहीं करते.’ अफरीदी की धोनी के साथ इसलिए भी सहानुभूति है क्योंकि उन्हें भी वर्षों तक अपने देश में इस तरह की आलोचना सहनी पडी.

उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि किसी को कप्तान के वर्तमान प्रदर्शन का आकलन नहीं करना चाहिए. उनकी आलोचना करिये लेकिन जब आप ऐसा करें तो कृपया दुनिया को उसकी पिछली उपलब्धियों के बारे में बताना नहीं भूलें. अगर आप धोनी की बात करो तो फिर किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले उनके रिकार्ड पर गौर करो. वह भारत के बेहतरीन खिलाडी रहे हैं. उनका रिकार्ड सब कुछ कहता है.’

अफरीदी ने इसके साथ ही धोनी को भविष्य के लिये अच्छी भारतीय टीम गठित करने का श्रेय भी दिया. उन्होंने कहा, ‘धोनी ने भविष्य के लिये इतनी अच्छी टीम गठित की है. बल्लेबाजी लाइन अप मजबूत और प्रतिभाशाली है.’ पाकिस्तान की तरफ से अब केवल टी-20 प्रारुप में खेल रहे अफरीदी पाकिस्तान की बेंच स्ट्रेंथ को लेकर भी सकारात्मक हैं.

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट के घरेलू ढांचे में हाल के वर्षों में बहुत सुधार हुआ है. इसलिए हम राष्ट्रीय टीम में अच्छे क्रिकेटरों को भेज पा रहे हैं. यह टीम आगामी दिनों में मजबूती हासिल करेगी.’ अफरीदी ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास ले लिया था. उन्होंने 398 वनडे मैच खेले हैं. इस आलराउंडर से पूछा गया कि क्या उन्हें 400 वनडे नहीं खेल पाने का मलाल है,

उन्होंने कहा, ‘नहीं. कतई नहीं. असल में अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि मुझे पाकिस्तान की तरफ से इतने लंबे समय तक खेलने का मौका मिला.’ उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के लिये टी-20 खेलकर बहुत खुश हूं और अगले साल भारत में विश्व टी-20 में खेलना चाहता हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें