बीसीसीआई की महत्वपूर्ण समितियों में डीडीसीए के पांच अधिकारी
नयी दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ( डीडीसीए ) के सीनियर अधिकारियों को आज चेन्नई में बीसीसीआई की 84वीं वार्षिक आम बैठक ( एजीएम ) के दौरान महत्वपूर्ण उप समितियों में जगह दी गयी.डीडीसीए सचिव स्नेह बंसल को उत्तर क्षेत्र से उपाध्यक्ष बनाया गया है. उन्हें डीडीसीए अध्यक्ष और भाजपा नेता अरुण जेटली की […]
नयी दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ( डीडीसीए ) के सीनियर अधिकारियों को आज चेन्नई में बीसीसीआई की 84वीं वार्षिक आम बैठक ( एजीएम ) के दौरान महत्वपूर्ण उप समितियों में जगह दी गयी.
डीडीसीए सचिव स्नेह बंसल को उत्तर क्षेत्र से उपाध्यक्ष बनाया गया है. उन्हें डीडीसीए अध्यक्ष और भाजपा नेता अरुण जेटली की जगह यह पद सौंपा गया. सी के खन्ना को आईपीएल संचालन परिषद में विशेष आमंत्रित के रुप में रखा गया है. श्रीलंका और जिम्बाब्वे दौरे में भारतीय टीम के मैनेजर रहे रवि जैन को मीडिया समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि डीडीसीए खेल समति के समन्वयक सुनील देव पहले की तरह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और डीडीसीए उपाध्यक्ष चेतन चौहान को विशेषज्ञ क्रिकेट अकादमी समिति में शामिल किया गया है.