अगस्त में संन्यास लेंगे संगकारा

कोलंबो : श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह अगस्त में भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान संन्यास लेंगे. यहां पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के इतर 37 साल के संगकारा ने संवाददाताओं से कहा, अब मेरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 12:10 PM

कोलंबो : श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह अगस्त में भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान संन्यास लेंगे. यहां पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के इतर 37 साल के संगकारा ने संवाददाताओं से कहा, अब मेरा संन्यास लेने का समय आ गया है. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह अगस्त में भारत के खिलाफ श्रीलंका में होने वाली तीन टेस्ट की श्रृंखला के दो टेस्ट खेलेंगे. श्रृंखला के मैचों के स्थल और तारीखों की अभी घोषणा नहीं हुई है.

संगकारा ने साथ ही कहा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन जुलाई से पाल्लेकल में शुरु होने वाले मौजूदा श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे. उन्होंने कहा, मैं विश्व कप के बाद संन्यास लेना चाहता था लेकिन चयनकर्ताओं ने खेलते रहने का आग्रह किया. मैं चार और टेस्ट खेलने के लिए राजी हो गया.

मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे बल्लेबाजों में संगकारा ने सर्वाधिक 12305 रन बनाने के अलावा सर्वाधिक 38 शतक भी जडे हैं. वह दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक से काफी आगे हैं जिनके नाम पर 9000 रन और 27 शतक हैं.

Next Article

Exit mobile version