आदित्य वर्मा ने आईसीसी से की सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा पर लगे रिश्वत लेने के आरोपों की जांच की मांग

बिहार क्रिकेट कौंसिल के सेक्रेटरी आदित्य वर्मा ने आईसीसी के सीईओ से यह मांग की है कि वे आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी द्वारा भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो को रिश्वत दिये जाने के मामले की जांच करवायें. उन्होंने एक पत्र लिखकर उनसे यह मांग की है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 9:17 AM

बिहार क्रिकेट कौंसिल के सेक्रेटरी आदित्य वर्मा ने आईसीसी के सीईओ से यह मांग की है कि वे आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी द्वारा भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो को रिश्वत दिये जाने के मामले की जांच करवायें.

उन्होंने एक पत्र लिखकर उनसे यह मांग की है कि आईसीसी की प्रतिष्ठा बचाये रखने के लिए वे मामले की तह तक जायें. गौरतलब है कि ललित मोदी ने ट्वीट करके सुरेश-रैना और ब्रावो पर यह आरोप लगाया है कि उन्हें रियल स्टेट के एक कारोबारी ने रिश्वत दिये थे.

कथित तौर पर सट्टेबाज भी है. लंदन में रह रहे मोदी ने एक पत्र ट्वीट किया है और दावा किया है कि उन्होंने यह पत्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीइओ डेव रिचर्डसन को जून 2013 में लिखा और इसमें ऐसी सूचना साझा की गयी जो उन्हें उस वक्त मिली थी.

मोदी ने कहा कि उन्होंने रिचर्डसन से कहा था कि अगर उन्हें सही लगता है तो वह यह सूचना आइसीसी की भ्रष्टाचार और सुरक्षा इकाई को भी दे सकते हैं. मोदी ने इसके बाद तीनों खिलाड़ियों के नाम का जिक्र किया जिनके बारे में उन्होंने दावा किया कि वह इस रियल एस्टेट कारोबारी के संपर्क में थे.

Next Article

Exit mobile version