आईसीसी ने कहा, 2013 में ललित मोदी ने ईमेल किया था

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज ललित मोदी द्वारा 2013 में एक ईमेल मिलने की पुष्टि की जिसमें पूर्व आईपीएल कमिश्नर ने तीन खिलाड़ियों को एक उद्योगपति द्वारा घूस देने का आरोप लगाया था. लंदन में रह रहे ललित ने कल एक पत्र ट्वीट किया था. उन्होंने दावा किया था कि यह पत्र उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 1:59 PM

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज ललित मोदी द्वारा 2013 में एक ईमेल मिलने की पुष्टि की जिसमें पूर्व आईपीएल कमिश्नर ने तीन खिलाड़ियों को एक उद्योगपति द्वारा घूस देने का आरोप लगाया था.

लंदन में रह रहे ललित ने कल एक पत्र ट्वीट किया था. उन्होंने दावा किया था कि यह पत्र उन्होंने जून 2013 में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन को भेजा था जिसमें उन्होंने दो भारतीय खिलाड़ियों और एक वेस्ट इंडियन खिलाड़ी पर एक उद्योगपति से नकद और मदद लेने का आरोप लगाया था.

आईसीसी ने आज अपने वेबसाइट पर ईमेल से जुड़ा एक बयान पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया है कि इस पर तय नियमों के तहत कार्रवाई की गयी थी.

अपने बयान में आईसीसी ने कहा ,आईसीसी ललित के गोपनीय मेल की पुष्टि करता है जो जून 2013 में मिला था और जिसे हाल में ट्विटर पर पोस्ट किया गया था. इसे समय पर भ्रष्टाचार निरोधी और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) को भेज दिया गया था. एसीएसयू ने इस सूचना पर अपने तय तरीके से जांच की जिसमें बीसीसीआई के भ्रष्टाचार निरोधी इकाई के साथ इसे साझा करना भी शामिल था.

Next Article

Exit mobile version