फिक्सिंग मामले में सुरेश रैना,रवींद्र जडेजा को ”क्लीन चिट”

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने आज उन तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को क्लीन चिट दे दी जिन पर आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने मुंबई के एक व्यवसायी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से जब ललित के जून 2013 में आईसीसी को भेजे गये पत्र के बारे में पूछा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 3:26 PM

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने आज उन तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को क्लीन चिट दे दी जिन पर आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने मुंबई के एक व्यवसायी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से जब ललित के जून 2013 में आईसीसी को भेजे गये पत्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, इसमें कुछ भी नहीं है. इस पत्र में ललित ने दावा किया था कि भारत के दो (सुरेश रैन और रवींद्र जडेजा) और वेस्टइंडीज (ब्राओ) के एक क्रिकेटर में से प्रत्येक को 20 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था.

ठाकुर ने आज यहां कहा, ललित मोदी ने आईसीसी को पत्र लिखा, इसलिए उन्होंने बीसीसीआई को पत्र के बारे में अवगत कराया. तीनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आते हैं. आईसीसी से अब तक इन खिलाडियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इसलिए यह एक तरह से उन्हें खेलने के लिये क्लीन चिट है.

उन्होंने कहा, आईसीसी ने प्रेस विज्ञप्ति भेजी. उसने बीसीसीआई को तीनों खिलाडियों के बारे में सूचना दी. जब कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलता है तो आईसीसी जिम्मेदार होती है. केवल आईसीसी ही अपनी जांच के अनुसार जवाब दे सकती है. यह आईसीसी के क्षेत्राधिकार में आता है. उन्होंने कहा कि वे जांच कर रहे हैं इसलिए केवल वही जवाब दे सकते हैं. यदि कुछ हुआ तो वे वापस हमें जानकारी देंगे. ललित के पत्र की प्राप्ति की सूचना आईसीसी से कल ही मिली.

आईसीसी ने कहा, आईसीसी ललित मोदी के गोपनीय ई मेल की पुष्टि करता है जो जून 2013 में मिला था और जो हाल में ट्विटर पर प्रकाशित हुआ. उसे तब एसीएसयू के पास भेज दिया गया था. एसीएसयू ने अपनी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरुप इस सूचना पर भी कार्रवाई की जिसमें बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई से यह सूचना साझा करना भी शामिल है. आईपीएल के संबंध में ठाकुर से उस खिलाड़ी की पहचान बताने के लिये कहा गया जिससे 2015 के टूर्नामेंट से पहले स्‍पॉट फिक्सिंग के लिये संपर्क किया गया था.

ठाकुर ने कहा, हम खिलाडियों के नाम का खुलासा नहीं करते. यदि किसी खिलाड़ी से संपर्क किया जाता है तो हम भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को इसकी सूचना देते हैं. हम विस्तृत रिपोर्ट का आकलन करेंगे. एक बार अंतिम रिपोर्ट मिल जाती तो फिर हम कार्रवाई करेंगे. अभी जांच पूरी नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version