टीम इंडिया में सिक्‍सर किंग की वापसी

चेन्नई : शानदार फार्म में चल रहे चैम्पियन बल्लेबाज युवराज सिंह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 अक्तूबर से शुरु हो रही तीन वनडे मैचों की श्रृंखला और पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिये भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम में वापसी की है जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव को बाहर कर दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 12:11 PM

चेन्नई : शानदार फार्म में चल रहे चैम्पियन बल्लेबाज युवराज सिंह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 अक्तूबर से शुरु हो रही तीन वनडे मैचों की श्रृंखला और पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिये भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम में वापसी की है जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव को बाहर कर दिया गया है.

युवराज ने आखिरी वनडे मैच पिछले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेला था. उन्हें वेस्टइंडीज ए के खिलाफ भारत के लिये और कल संपन्न एनकेपी साल्वे चैलेंजर श्रृंखला में इंडिया ब्लू के लिये दमदार खेल के दम पर टीम में दोबारा जगह दी गई.

युवराज ने पांच लिस्ट ए मैचों में 67.40 की औसत से 337 रन बनाये जिसमें वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 123 रन की पारी शामिल है. उन्होंने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ टी20 मैच में 52 रन भी बनाये थे.

उपयोगी स्पिन गेंदबाज युवराज बीच के ओवरों में बतौर गेंदबाज भी उपयोगी साबित हो सकते हैं. उन्होंने दिनेश कार्तिक की जगह ली जो चैम्पियंस ट्राफी में एक अर्धशतक के अलावा कोई उल्लेखनीय पारी नहीं खेल सके.

सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को भी बाहर कर दिया गया. तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी जगह नहीं दी गई है जो चैलेंजर सीरिज में इंडिया रेड के लिये काफी महंगे साबित हुए.

टीम इंडिया: (पहले तीन वनडे)

महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, विनय कुमार, अमित मिश्रा, अंबाती रायुडू, शमी अहमद, जयदेव उनादकट.

Next Article

Exit mobile version