नयी दिल्ली : टीम निदेशक रवि शास्त्री अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जिंबाब्वे दौरे पर नहीं जाएंगे. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज यहां कहा, उनकी पूर्व प्रतिबद्धताएं हैं इसलिए वह जिंबाब्वे दौर पर हमारे साथ नहीं जुडेंगे. बाकी तीन कोच मौजूद रहेंगे. संजय बांगड सहायक कोच, भरत अरुण गेंदबाजी कोच जबकि आर श्रीधर क्षेत्ररक्षण कोच हैं.
भारतीय मुख्य कोच की नियुक्ति के संदर्भ में ठाकुर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सलाहकार समिति इस मुद्दे पर फैसला करेगी. ठाकुर ने कहा, क्रिकेट सलाहकार समिति इस पर गौर कर रही है और भविष्य के कोच के नामों पर विचार कर रही है. जुलाई के महीने में बैठक के दौरान हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.