सचिन तेंदुलकर ने जिंबाब्वे दौरे के लिए रहाणे को शुभकामनायें दी, अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
नयी दिल्ली : महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज नए कप्तान अजिंक्य रहाणे को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह युवा कप्तान आगामी जिंबाब्वे दौरे के दौरान अच्छा प्रदर्शन करेगा. 27 वर्षीय रहाणे पिछले 15 वर्ष में ऐसे पहले क्रिकेट कप्तान हैं, जो कि मुंबई से हैं. इससे पहले वर्ष 2000 में तेंदुलकर […]
नयी दिल्ली : महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज नए कप्तान अजिंक्य रहाणे को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह युवा कप्तान आगामी जिंबाब्वे दौरे के दौरान अच्छा प्रदर्शन करेगा. 27 वर्षीय रहाणे पिछले 15 वर्ष में ऐसे पहले क्रिकेट कप्तान हैं, जो कि मुंबई से हैं.
इससे पहले वर्ष 2000 में तेंदुलकर ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी. चयनकर्ताओं ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे अधिकतर वरिष्ठ खिलाडियों को आराम देते हुए इस दौरे के लिए एक दूसरी श्रेणी की टीम की घोषणा की.
तेंदुलकर ने कहा, ‘ अजिंक्य के लिए मैं बहुत खुश हूं. वह एक अच्छा और मेहनती क्रिकेटर है. उसकी प्रतिबद्धता और समर्पण ने हमेशा मुझे प्रभावित किया है. मुझे यकीन है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा और हमें उसपर गर्व करने की एक वजह देगा. मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं.’
रहाणे को मिली इस पदोन्नति से कुछ दिन पहले ही उन्हें हाल की बांग्लादेश एकदिवसीय श्रृंखला के अंतिम दो एकदिवसीय मैचों में मैदान पर उतरने वाले 11 खिलाडियों की सूची से हटाया गया था. नियमित कप्तान धोनी ने रहाणे को हटाए जाने को उचित ठहराते हुए कहा था कि उन्हें धीमी पिचों पर खेलने में दिक्कत आती है.
भारत को 10, 12 और 14 जुलाई को हरारे में तीन एक दिवसीय मैच खेलने हैं. इसके बाद 17 और 19 जुलाई को दो 20-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने हैं.