बांग्लादेश में टीम इंडिया के ”सिर मुड़कर” उड़ाया जा रहा है मजाक, देखें वीडियो
नयी दिल्ली :बांग्लादेश में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे श्रृंखला जीतने का जश्न अभद्र तरीके से मनाया जा रहा है. अपने देश के क्रिकेटरों को हीरो और भारतीय खिलाड़ियों को नीचा दिखाया जा रहा है. बांग्लादेश के एक अखबार ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति अनादर दिखाते हुए एक विज्ञापन प्रकाशित किया है जिसमें […]
नयी दिल्ली :बांग्लादेश में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे श्रृंखला जीतने का जश्न अभद्र तरीके से मनाया जा रहा है. अपने देश के क्रिकेटरों को हीरो और भारतीय खिलाड़ियों को नीचा दिखाया जा रहा है. बांग्लादेश के एक अखबार ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति अनादर दिखाते हुए एक विज्ञापन प्रकाशित किया है जिसमें सात भारतीय क्रिकेटरों के सिर आधे मुड़े हुए हैं.
इस विज्ञापन में एकदिवसीय मैचों में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करने वाले बांग्लादेशी युवा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को एक फर्जी ‘कटर’ का विज्ञापन करते हुए दिखाया गया है जो उनके ‘आफ कटर’ का परिचायक है.
भारतीय खिलाडियों ने एक बैनर पकडा हुआ है जिस पर अंकित है ‘हम लोगों ने इसका प्रयोग कर लिया है. आप भी इसक प्रयोग कर सकते हैं.’ इस बैनर के साथ आधे मुडे खिलाडियों में कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी, आजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, शिखर धवन और आर अश्विन को दिखाया गया है.
गौरतलब हो बांग्लादेश में एक टेस्ट और तीन वनडे मैच की श्रृंखला खेलने गयी टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. टेस्ट मैच तो ड्रॉ रहा, लेकिन वनडे में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2-1 से श्रृंखला गंवानी पड़ी थी. इसके बाद से टीम इंडिया की चौतरफा आलोचना की जानी लगी थी.
महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी पर भी सवाल उठाये गये. कई पूर्व खिलाडियों ने तो उन्हें कप्तानी छोड़ देने की सलाह भी दे डाली. हालांकि सुनील गावस्कर,सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाडियों ने धौनी की कप्तानी की प्रसंशा करते हुए उनकी आलोचना को गलत बताया.