धैर्य, नियंत्रित आक्रामकता और सादगी चाहते हैं अंडर 19 टीम के कप्तान रह चुके रहाणे

दिल्ली:जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनाये गये अजिंक्य रहाणे ने कहा कि जब वह सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला में कप्तान की भूमिका निभाएंगे तो महेंद्र सिंह धोनी का धैर्य और विराट कोहली की नियंत्रित आक्रामकता को अपने अंदर लाना चाहेंगे. रहाणे ने टीम इंडिया के लिए कई कप्तानों की अगुआई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 2:21 PM
दिल्ली:जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनाये गये अजिंक्य रहाणे ने कहा कि जब वह सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला में कप्तान की भूमिका निभाएंगे तो महेंद्र सिंह धोनी का धैर्य और विराट कोहली की नियंत्रित आक्रामकता को अपने अंदर लाना चाहेंगे.
रहाणे ने टीम इंडिया के लिए कई कप्तानों की अगुआई में खेला है जिसमें राहुल द्रविड, धोनी और कोहली शामिल हैं. रहाणे से जब यह पूछा गया कि वे इनसे क्या शिक्षा लेना चाहते हैं तो वे कबते है कि सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में खेलकर उन्होनें यह जाना कि वह मैदान पर इतने धैर्य के साथ कैसे रहते हैं. उनके पास स्थिति से निपटने के लिए काफी सटीक और धैर्यपूर्ण तरीके है. वे उनका यह गुण लेना चाहते है. वे विराट कोहली से नियंत्रित आक्रामकता लेना चाहते है. उनका यह गुण उनके बल्लेबाजी और कप्तानी में दिखती है.
बीसीसीआई.टीवी के अनुसार, दायें हाथ के बल्लेबाज ने राजस्थान रायल्स में ‘राहुल भाई’ के मार्गदर्शन में खेलकर रहाणे ने यह सीखा है कि वे मैदान पर चीजों को काफी सादगी के साथ रखना चाहते हैं.
अतीत में मुंबई की अंडर 19 टीम की कप्तानी कर चुके इस 27 वर्षीय बल्लेबाज ने कहना है कि जहां तक कप्तानी का सवाल है तो उनकी अपनी योजनायें हैं.

Next Article

Exit mobile version