हरभजन सिंह की गर्लफ्रेंड गीता बसरा को सचिन तेंदुलकर ने दी शुभकामनाएं

भारत के पूर्व कप्‍तान और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने हरभजन सिंह की गर्लफ्रेंड गीता बसरा की आगामी फिल्‍म सेकेंड हैंड हसबैंड के लिए शुभकामना दी. सचिन ने बसरा को सोशल मीडिया ट्विटर के माध्‍यम से शुभकामना दी है. सचिन ने कहा, गीता बसरा आपको आगामी फिल्‍म सेकेंड हैंड हसबैंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 5:54 PM

भारत के पूर्व कप्‍तान और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने हरभजन सिंह की गर्लफ्रेंड गीता बसरा की आगामी फिल्‍म सेकेंड हैंड हसबैंड के लिए शुभकामना दी. सचिन ने बसरा को सोशल मीडिया ट्विटर के माध्‍यम से शुभकामना दी है.

सचिन ने कहा, गीता बसरा आपको आगामी फिल्‍म सेकेंड हैंड हसबैंड के लिए शुभकामना. सचिन के इस ट्वीट पर हरभजन सिंह ने भी रीट्वीट की है. गौरतलब हो कि टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा के बीच अफेयर के चर्चे मीडिया में आते रहे हैं. आईपीएल- आठ के दौरान भी मुंबई टीम की जीत पर हरभजन सिंह के साथ बसरा को स्‍टेडियम में देखा गया.

स्मीप कांग द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सेकंड हैंड हसबैंड’ में गोविंदा की बेटी टीना आहूजा,पंजाबी गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल एवं धर्मेन्द्र जैसे सितारे भी शामिल हैं. फिल्‍म तीन जुलाई को रिलीज होगी. इसी फिल्‍म से टीना आहुजा और गिप्‍पी ग्रेवाल बॉलीवुड में इंट्री करेंगे. इस फिल्‍म में गीता बसरा एक पंजाबी गर्ल की भूमिका में हैं और गिप्‍पी ग्रेवाल की पत्नि हैं.

Next Article

Exit mobile version