दिन-रात के टेस्ट मैच को लेकर उत्साहित है एमसीसी
लंदन : एमसीसी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट न्यूजीलैंड के इस साल के आखिर में एडिलेड में पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच के आयोजन के फैसले का स्वागत किया है. इन दोनों टीमों के बीच 27 नवंबर से शुरु होने वाला तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिन रात्रि का होगा और इसमें गुलाबी रंग की […]
लंदन : एमसीसी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट न्यूजीलैंड के इस साल के आखिर में एडिलेड में पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच के आयोजन के फैसले का स्वागत किया है. इन दोनों टीमों के बीच 27 नवंबर से शुरु होने वाला तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिन रात्रि का होगा और इसमें गुलाबी रंग की कूकाबुरा गेंद का उपयोग किया जाएगा.
एमसीसी ने अप्रैल 2008 में लार्ड्स में स्काटलैंड के खिलाफ एक मैच में पहली बार गुलाबी गेंद का उपयोग करके दिन रात्रि टेस्ट मैच के विचार को जन्म दिया था. चैंपियन काउंटी मैच भी 2010 से अबुधाबी में दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है.
एमसीसी के क्रिकेट प्रमुख जान स्टीफनसन ने कहा, यह घोषणा टेस्ट क्रिकेट के लिये बहुत सकारात्मक कदम है और एमसीसी में प्रत्येक इस खबर से खुश है. क्लब ने गुलाबी रंग की क्रिकेट गेंद का उपयोग करके दिन रात्रि मैचों की संभावना पर काफी शोध किया है और अब दिन रात्रि टेस्ट मैच होते हुए देखना रोमांचक होगा. विश्व के सबसे सक्रिय क्रिकेट क्लब तथा क्रिकेट के नियमों की संरक्षक एमसीसी ने दिन रात्रि क्रिकेट और गुलाबी गेंद पर अपने शोध को लेकर एक लघु फिल्म भी तैयार की है.