नई दिल्ली : चैम्पियंस लीग में ग्रुप ए से अब सेमीफाइनल का सिर्फ एक कोटा बाकी है और आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस करो या मरो के मुकाबले में कल पर्थ स्कोचर्स को हराकर अपना दावा पुख्ता करना चाहेगी.मुंबई फिलहाल छह अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि ओटागो वोल्टस 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. राजस्थान रायल्स के 12 अंक है और वह सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.
मुंबई को कल न सिर्फ पूरे अंक हासिल करने होंगे बल्कि अच्छे रनरेट से भी जीत दर्ज करनी होगी. ऐसे में यदि ओटागो वोल्टस अपना अगला मैच हार जाती है तो मुंबई बेहतर रनऔसत के आधार पर अंतिम चार में पहुंच जायेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई टीम ने हाइवेल्ड लायंस को पिछले मैच में सात विकेट से हराया. अब उनकी नजरें अंकतालिका में सबसे नीचे काबिल पर्थ स्क्रोचर्स पर धमाकेदार जीत दर्ज करने पर लगी होगी. वहीं ओटागो को आखिरी मैच आज रात राजस्थान रायल्स से जयपुर में खेलना है.
पहले मैच में राजस्थान के हाथों पराजय ङोलने के बाद मुंबई का दूसरा मैच बारिश में धुल गया. मुंबई ने हालांकि लायंस पर शानदार जीत दर्ज करके वापसी की.
चिंता का सबब सचिन तेंदुलकर का फार्म है जो मुंबई इंडियंस के लिये आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे हैं. टीम को उनसे कल बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
लायंस के खिलाफ उसका मैच टाई रहा जबकि ओटागो वोल्टस ने उसे 62 रन से हराया और राजस्थान रायल्स ने नौ विकेट से शिकस्त दी.ओटागो के खिलाफ उसके बल्लेबाजों में से सिर्फ हिल्टन कार्टराइट चल सके जिन्होंने 53 गेंद में 68 रन बनाये. रायल्स के खिलाफ पूरी टीम 120 रन पर आउट हो गई. गेंदबाजों में से भी कोई अभी तक प्रभावित नहीं कर सका है. ऐसे में मुंबई के रंग में भंग डालने के लिये उसे अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी.