ढाका : दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप की अपनी कडवी यादों को भुलाकर बांग्लादेश का दौरा शुरु कर दिया और उसने वादा किया कि वह फार्म में चल रहे अपने मेजबान को किसी भी तरह से कम करके नहीं आंकेगा. दक्षिण अफ्रीकी कोच रसेल डोमिंगो ने टीम के ढाका पहुंचने के एक दिन बाद पत्रकारों से कहा, विश्व कप के बाद यह हमारी पहली श्रृंखला है इसलिए हमारे खिलाड़ी तरोताजा हैं. वे विश्व कप की निराशा से उबर चुके हैं.
उन्होंने बताया कि टीम के कई खिलाड़ी पहली बार दक्षिण अफ्रीका के लिये पहली श्रृंखला खेलेंगे. डोमिंगो ने कहा, एडी ली पदार्पण कर रहे हैं, क्रिस मौरिस की वापसी हुई है. इसलिए मुझे लगता है कि देश के लिये खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर बहुत अधिक उर्जा और प्रतिबद्धता है. भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हाल में बांग्लादेश से वनडे श्रृंखला में हार झेलनी पड़ी, लेकिन डोमिंगो ने कहा कि उनकी टीम उपमहाद्वीप में खेलना पसंद करती है.
उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीका का उपमहाद्वीप में हालिया रिकार्ड अच्छा है. हमने श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की. हमने हाल में भारत के खिलाफ श्रृंखला जीती थी. बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दो मैचों में टीम की अगुवाई करेंगे. इसके बाद हाशिम अमला तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभालेंगे. दोनों टी20 मैच ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में पांच और सात जुलाई को खेले जाएंगे.