ओटगो ने रायल्स को 140 रन का लक्ष्य दिया
जयपुर: मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों की उम्दा पारियों से ओटागो वोल्ट्स ने राहुल शुक्ला के शुरुआती झटकों से उबरते हुए राजस्थान रायल्स के खिलाफ चैम्पियन्स लीग टी20 के ग्रुप ए मैच में सात विकेट पर 139 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. शुक्ला ने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे ओटागो की […]
जयपुर: मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों की उम्दा पारियों से ओटागो वोल्ट्स ने राहुल शुक्ला के शुरुआती झटकों से उबरते हुए राजस्थान रायल्स के खिलाफ चैम्पियन्स लीग टी20 के ग्रुप ए मैच में सात विकेट पर 139 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.
शुक्ला ने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे ओटागो की टीम एक समय 21 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन जेम्स नीशाम (32) और रेयान टेन डोएशे (26) ने पांचवें विकेट के लिए 53 जबकि नाथन मैकुलम (नाबाद 28) और इयान बटलर (25) ने सातवें विकेट के लिए 39 रन जोड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.
रायल्स की ओर से अनुभवी लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट चटकाया. कीवोन कूपर ने 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए.रायल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शुक्ला ने उनके फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. शुक्ला ने पारी के चौथे और अपने पहले ओवर की पहली, तीसरी और पांचवीं गेंद पर क्रमश: सलामी बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड (05), कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (00) और डेरेक डि बूर्डर (00) को पवेलियन भेजा.
रदरफोर्ड ने शुक्ला की यार्कर पर अपना विकेट गंवाया जबकि मैकुलम सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हुए. शुक्ला ने इसके बाद अपनी ही गेंद पर बूर्डर का कैच लपकते हुए न्यूजीलैंड की टीम को तीसरा झटका दिया.शेन वाटसन ने अगले ओवर में सलामी बल्लेबाज नील ब्रूम (11) को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराके ओटागो का स्कोर चार विकेट पर 21 रन किया.