वनडे इतिहास में सबसे तेज छह शतक जड़ने वाले 5 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, जानें कौन-कौन सूची में हैं शामिल
सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस और फॉम पर काफी ध्यान देते हैं. सभी चाहते हैं कि वह हर पारी में बेहतर प्रदर्शन करें और शतक लगाए. मगर ये सभी के लिए आसान नही हो पाता है. चलिए जानते है किन बल्लेबाजों ने सबसे कम पारियों में छह शतक लगाए हैं.
इमाम- उल- हक
वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी पाकिस्तान के इमाम- उल- हक हैं. 18 अक्टूबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू पर, उन्होंने एकदिवसीय शतक जड़ा था और उन्हें उस मैच मे मैन ऑफ द मैच चुना गया था.इमाम- उल- हक ने छह शतक जड़ने के लिए सबसे कम 27 पारियां खेली थी.
उपुल थरंगा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान उपुल थरंगा 2006 में इंग्लैंड दौरे पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की कई चोटों के कारण , थरंगा को 5 नवंबर 2016 को जिम्बाब्वे में एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला में नेतृत्व करने के लिए श्रीलंकाई कप्तान के रूप में चुना गया था. उपुल थरंगा ने 29 पारियों में छह शतक जड़ा था. ये सबसे तेज छह शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.
बाबर आजम
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने 32 पारियों में सबसे तेज छह शतक लगाए हैं.बाबर आजम सबसे तेज छह शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. बाबर आजम विश्व कप 2023 के लिये पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.
Also Read: Asian Games: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन, सिंगापुर को 16-1 से रौंदाहाशिम अमला
पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज हाशिम अमला ने 9 मार्च 2008 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. इन्होंने 34 पारियों में सबसे तेज छह शतक लगाए थें.हाशिम अमला सबसे तेज छह शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज हैं.इन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 11 दिसम्बर 2019 को भारत के खिलाफ खेला था.
क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 19 जनवरी 2013 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. इन्होंने 35 पारियों में सबसे तेज छह शतक लगाए हैं. सबसे तेज छह शतक लगाने वाले बालेबाजों की सूची में इनका पांचवां स्थान है. इन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 14 फरवरी 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
शुभमन गिल
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीन मैचों की सीरीज के दौरान अपना छठा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ दिया. गिल ने 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनके शतक में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इससे पहले मोहाली में खेले गए पहले वनडे में भी गिल का बल्ला खूब चला था, वहां उन्होंने 63 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली थी. हालांकि तब गिल शतक से चूक गए थे.क्विंटन डी कॉक और शुभमन गिल दोनों ने 35 पारियों में सबसे तेज छह शतक लगाए हैं.
Also Read: Asian Games: निशानेबाजी और क्रिकेट में स्वर्ण, नौकायन में भारत का प्रभावी प्रदर्शन