विराट कोहली की जगह ले सकते हैं अजिंक्य रहाणे
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम जिंबाब्वे दौरा पर जाने वाली है, जहां वह तीन एकदिवसीय मैच और दो टी-20 मैच खेलेगी. इस दौरे का पहला मैच 10 जुलाई को हरारे में खेला जायेगा. इस दौरे की खास बात यह है कि इस बार टीम का नेतृत्व महेंद्र सिंह धौनी नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं. […]
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम जिंबाब्वे दौरा पर जाने वाली है, जहां वह तीन एकदिवसीय मैच और दो टी-20 मैच खेलेगी. इस दौरे का पहला मैच 10 जुलाई को हरारे में खेला जायेगा. इस दौरे की खास बात यह है कि इस बार टीम का नेतृत्व महेंद्र सिंह धौनी नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं. रहाणे को कप्तान बनाये जाने पर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई दी है. टीम इंडिया के वरिष्ठ सदस्यों को बीसीसीआई ने इस बार आराम दिया है. लेकिन यहां सवाल यह है कि आखिर चयनकर्ताओं ने अजिंक्य रहाणे को ही कप्तान क्यों बनाया.
क्या चयनकर्ताओं को धौनी की झलक रहाणे में दिखी
रहाणे कप्तानी के मामले में अनुभवहीन हैं. उन्होंने अभी तक मात्र दो ही मैच में कप्तानी की है. बावजूद इसके चयनकर्ताओं ने उन्हें कप्तानी के लिए उपयुक्त माना, तो यह उनका शांत स्वभाव है. रहाणे कभी भी ग्राउंड में आवेशित नहीं होते, वे हमेशा शांत होकर मैच खेलते हैं और परिस्थितियों का सामना करते हैं.
धौनी की तरह रहाणे भी अचानक कप्तान बने
वर्ष 2007 में जब धौनी को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गयी थी, किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है. ठीक उसी तर्ज पर अजिंक्य रहाणे को भी कप्तानी मिली है. अब देखना यह है कि क्या वे धौनी के सही विकल्प हो सकते हैं अथवा नहीं?
क्या विराट कोहली की जगह लेंगे अजिंक्य रहाणे
विराट कोहली को टीम इंडिया में टेस्ट का कप्तान तो बनाया गया है, लेकिन अपने स्वभाव के कारण वे हमेशा सवालों के घेरे में रहते हैं. मैदान पर अति उत्साह का प्रदर्शन और विरोधियोंसे उलझना उनके स्वभाव का हिस्सा है. जिसके कारण हमेशा उनकी कप्तानी पर सवाल उठाये जाते रहते हैं. इन परिस्थितियों में अगर अजिंक्य रहाणे अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो चयनकर्ता विराट की जगह उन्हें पूरी टीम की कमान सौंपने पर विचार कर सकते हैं.