13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललित मोदी पर दर्ज शिकायत मामले में एन श्रीनिवासन ने ईडी के सामने दर्ज कराया बयान

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने एक एयरक्राफ्ट की खरीद में 3.5 करोड़ रुपये रिश्वत दिये थे. उन्होंने बताया कि ललित मोदी पैसों का लेन -देन दुबई के एक बिजनेस मैन आकाश अरोरा के जरिये करते थे . […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने एक एयरक्राफ्ट की खरीद में 3.5 करोड़ रुपये रिश्वत दिये थे. उन्होंने बताया कि ललित मोदी पैसों का लेन -देन दुबई के एक बिजनेस मैन आकाश अरोरा के जरिये करते थे . ललित मोदी पर एन श्रीनिवासन ने यह ताजा आरोप तब लगाये जब वे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी के समक्ष बयान दर्ज करवा रहे थे.

गौरतलब हैकि वर्ष 2010 में एन श्रीनिवासन ने ललित मोदी के खिलाफ चेन्नई पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज कराया था, जिसमें यह आरोप लगाया है कि मोदी ने क्रिकेट की संस्थाओं को धोखा दिया है. प्रसारण अधिकार को लेकर उन्होंने पैसों का गबन किया है. उक्त जानकारी प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने डीएनए को दी.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ललित मोदी और आकाश के बीच व्यक्तिगत संबंध हैं. वे वर्ष 2008-2009 में ललित मोदी के कार्यालय के सर्वसर्वा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें