10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फौजी बनना चाहता था, क्रिकेटर बन गया : धौनी

नयी दिल्ली : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सेना में भर्ती होना चाहते थे लेकिन किस्मत ने उन्हें क्रिकेटर बना दिया. रांची में पराशूट रेजिमेंट के साथ एक दिन बताने वाले धौनी ने कहा , बचपन से मैं सेना में भर्ती होना चाहता था. सैनिकों को देखकर मुझे भी लगता था कि मैं फौजी बनूं. […]

नयी दिल्ली : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सेना में भर्ती होना चाहते थे लेकिन किस्मत ने उन्हें क्रिकेटर बना दिया. रांची में पराशूट रेजिमेंट के साथ एक दिन बताने वाले धौनी ने कहा , बचपन से मैं सेना में भर्ती होना चाहता था. सैनिकों को देखकर मुझे भी लगता था कि मैं फौजी बनूं.

टी20 और पचास ओवरों के विश्व कप में भारत को खिताब दिलाने वाले धौनी ने कहा कि यूनिफार्म से उन्हें ऊंचाई से डर पर काबू पाने में मदद मिली. उन्होंने कहा , यह वर्दी खास है. इसके चलते ही मुझेऊंचाईसे डर नहीं लगा.

धौनी ने सैनिकों के साथ हल्के फुल्के क्षण बिताये. सैनिकों ने उनसे पूछा कि इतना तनावपूर्ण काम करने के बावजूद वह कूल कैसे रहते हैं तो उनका जवाब था , किसी भी प्रेस कांफ्रेंस से एक दिन पहले मैं जाकर फ्रिज में बैठ जाता हूं और इसीलिये इतना कूल रहता हूं. धौनी ने सैनिकों के परिवारों से मुलाकात की और उनके बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाई , उन्हें आटोग्राफ दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें