11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशेज आठ जुलाई से, कुक और क्लार्क की प्रतिष्ठा दांव पर

लंदन : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के लिए बुधवार से कार्डिफ में शुरू हो रही एशेज श्रृंखला बहुत अहम है. दोनों कप्तान किसी भी हाल में इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को अपने कब्जे में करने के लिए खेलेंगे. इंग्लैंड के कप्तान कुक के लिए एशेज में मिली जीत पिछले कुछ […]

लंदन : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के लिए बुधवार से कार्डिफ में शुरू हो रही एशेज श्रृंखला बहुत अहम है. दोनों कप्तान किसी भी हाल में इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को अपने कब्जे में करने के लिए खेलेंगे.

इंग्लैंड के कप्तान कुक के लिए एशेज में मिली जीत पिछले कुछ कठिन सालों के लिहाज से एक आदर्श जीत होगी. इसमें 2013-2014 में 0-5 से मिली हार, पीटरसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर किया जाना और अपना खुद का फार्म अहम है.
इसी तरह इंग्लैंड में एशेज श्रृंखला में जीत हासिल करना माइकल क्लार्क के करियर के लिए अहम उपलब्धि होगी. इस स्टार बल्लेबाज को इंग्लैंड में पिछली तीन टेस्ट श्रृंखलाओं में हार का सामना करना पड़ा था.
क्लार्क को कुक की तुलना में ज्यादा आक्रामक नेतृत्वकर्ता माना जाता है और ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न हमेशा से उन्हें काबिल कप्तान मानते रहे हैं.संडे टाइम्स के हवाले से वार्न ने कहा था, हम लोग स्लिप में एक साथ खडे होते थे और पूरे दिन कप्तानी पर बात करते थे. क्लार्क को हालांकि टीम के सभी सदस्यों का बराबर समर्थन नहीं मिलता है. दूसरी तरफ कुक के लिए परिस्थितियां कुछ ज्यादा अनुकूल है.आस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस को टीम का कोच बनाये जाने के बाद कुक के लिए बतौर कप्तान यह पहला एशेज होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें