ICC रैंकिंग में भारत नंबर चार पर बरकरार, इंग्लैंड के पास रैंकिंग सुधारने का मौका

दुबई : भारत ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में चौथा स्थान बरकार रखा है लेकिन फिलहाल इस एशियाई टीम से एक अंक पीछे इंग्लैंड के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज श्रृंखला के दौरान आगे बढ़ने का मौका है. बुधवार को कार्डिफ में एशेज श्रृंखला शुरु होगी तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों इस प्रतिष्ठित सीरीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 5:15 PM

दुबई : भारत ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में चौथा स्थान बरकार रखा है लेकिन फिलहाल इस एशियाई टीम से एक अंक पीछे इंग्लैंड के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज श्रृंखला के दौरान आगे बढ़ने का मौका है. बुधवार को कार्डिफ में एशेज श्रृंखला शुरु होगी तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों इस प्रतिष्ठित सीरीज के जीतने के अलावा रैंकिंग में सुधार करने की कोशिश करेंगे.

इंग्लैंड 97 अंक के साथ भारत से पीछे पांचवें स्थान पर है. वह दशमलव अंक तक गणना करने पर पाकिस्तान से आगे है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया 111 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड अगर श्रृंखला 3-0 या इससे बेहतर अंतर से जीतता है दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट जीत जाता है तो मेजबान टीम सातवें स्थान पर खिसक जाएगी.

इसके विपरीत 5-0 की जीत से ऑस्‍ट्रेलिया के 118 अंक हो जाएंगे और उसके तथा शीर्ष पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 अंक का अंतर रह जाएगा. इंग्लैंड की टीम अगर पांचवें मैच में जीत दर्ज करती है तो ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर खिसक जाएगा. इंग्लैंड अगर 3-0 या 4-1 से जीत दर्ज करता है तो ऑस्ट्रेलिया अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी से पीछे तीसरे स्थान पर खिसक जाएगा.

Next Article

Exit mobile version