”कुक से बेहतर कप्तान है क्लार्क”

नयी दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क बूचर ने उम्मीद जतायी है कि आगामी एशेज श्रृंखला में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन कहा कि माइकल क्लार्क कप्तान के रुप में ‘रणनीतिक सोच’ में एलिस्टेयर कुक से आगे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हॉकी सफलता के बावजूद कुक की कप्तानी की आलोचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 6:28 PM

नयी दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क बूचर ने उम्मीद जतायी है कि आगामी एशेज श्रृंखला में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन कहा कि माइकल क्लार्क कप्तान के रुप में ‘रणनीतिक सोच’ में एलिस्टेयर कुक से आगे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ हॉकी सफलता के बावजूद कुक की कप्तानी की आलोचना होती रही है.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन ने भी हाल में उनकी कप्तानी पर उंगली उठाते हुए कहा कि था कि वह दूरदर्शी नहीं हैं और अब बूचर ने भी माना कि कुक कुछ भी नया करने में हिचकिचाते हैं.
बूचर ने कहा, वाटसन ने केवल आलोचना करने के लिये ऐसा नहीं कहा है. कुक की कप्तान के रुप में यह एक जानी पहचानी कमजोरी है. यह सचाई है कि कुक कप्तान के रुप में माइकल क्लार्क के रुप में बहुत आगे के बारे मे नहीं सोचते. उन्होंने कहा, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि इंग्लैंड ने एंड्रयू स्ट्रास की कप्तानी में एशेज जीती थी जो काफी रुढिवादी कप्तान थे. इसलिए उम्मीद है कि इसका श्रृंखला के परिणाम पर असर नहीं पडेगा.

Next Article

Exit mobile version