25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंबाब्‍वे दौरे पर धौनी से मिले ”फीडबैक” को लेकर आगे बढ़ेंगे रहाणे

मुंबई : भारत के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की 50 ओवरों के प्रारुप में अजिंक्‍य रहाणे की बल्लेबाजी को लेकर की गयी आलोचनात्मक टिप्पणी ने भले ही कई लोगों को हैरान कर दिया हो लेकिन कार्यवाहक कप्तान ने खुद फैसला किया है वह अपने सीनियर के फीडबैक को सकारात्मक तौर पर लेकर आगे बढेंगे. […]

मुंबई : भारत के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की 50 ओवरों के प्रारुप में अजिंक्‍य रहाणे की बल्लेबाजी को लेकर की गयी आलोचनात्मक टिप्पणी ने भले ही कई लोगों को हैरान कर दिया हो लेकिन कार्यवाहक कप्तान ने खुद फैसला किया है वह अपने सीनियर के फीडबैक को सकारात्मक तौर पर लेकर आगे बढेंगे.

रहाणे को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे श्रृंखला के आखिरी दो मैचों की अंतिम एकादश में नहीं रखा गया था और धौनी ने कहा था कि मुंबई के बल्लेबाज को उपमहाद्वीप की धीमी पिचों में स्ट्राइक रोटेट करने में परेशानी होती है. रहाणे को हालकि इसके लगभग एक सप्ताह बाद ही जिंबाब्‍वे दौरे के लिये कप्तान नियुक्त कर दिया गया.

रहाणे ने भारतीय टीम के जिंबाब्‍वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला और दो टी-20 मुकाबले के लिये रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, धौनी भाई ने मुझे फीडबैक दिया है और मैंने इसे सकारात्मक रुप में लिया और उससे आगे बढ़ चुका हूं. बांग्लादेश दौरा अब मेरे लिये बीती बात है. मेरा लक्ष्य वनडे में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना है. अभी यही मेरे दिमाग में है. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि वह खिलाडियों को सीनियर और जूनियर के वर्गों में रखने में विश्वास नहीं करते.

अब तक 15 टेस्ट, 55 वनडे और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके रहाणे ने कहा, टीम में सीनियर या जूनियर जैसा कुछ नहीं होता. सभी 15 सदस्य समान रुप से महत्वपूर्ण है और उन्हें अपनी क्षमताओं पर विश्वास होना चाहिए. मुझे सभी खिलाडियों का समर्थन हासिल है. कप्तान के रुप में मेरी अपनी सोच है और मैं अंतरात्मा की आवाज पर भी गौर करुंगा. रहाणे ने सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह की तारीफ की जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करके वनडे टीम में भी वापसी की.

उन्होंने कहा, भज्जुपा (हरभजन का निकनेम) ने भारत की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मैं उनके लिये बहुत खुश हूं और निश्चित तौर पर जरुरत पडने पर मैं उनकी सलाह लूंगा क्योंकि उन्हें काफी अनुभव है. रहाणे ने कहा कि टीम जिंबाब्‍वे में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा, हम किसी भी दौरे के लिये अच्छी तरह से तैयारी करते हैं. हमारे पास बहुत अच्छी टीम है. हम जिम्बाब्वे में अच्छा प्रदर्शन करके श्रृंखला जीतेंगे.

रहाणे से पूछा गया कि क्या वह पारी का आगाज करना चाहेंगे, उन्होंने कहा, मैंने मुंबई के लिये सीमित ओवरों में और राजस्थान रायल्स के लिये टी20 में पारी की शुरुआत की है लेकिन यहां पर मैं जिम्बाब्वे पहुंचने के बाद कोच संजय बांगड, भरत अरुण और आर श्रीधर से बात करके इस पर फैसला करुंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें