जिंबाब्वे में त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेगा पाकिस्तान

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगस्त-सितंबर में जिंबाब्वे में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने की स्वीकृति दे दी है. इस श्रृंखला की तीसरी टीम वेस्टइंडीज होगी. बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि पीसीबी ने त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए अपनी स्वीकृति से जिंबाब्वे क्रिकेट को अवगत कर दिया है.संभावना है कि यह श्रृंखला अगस्त में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 8:51 PM

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगस्त-सितंबर में जिंबाब्वे में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने की स्वीकृति दे दी है. इस श्रृंखला की तीसरी टीम वेस्टइंडीज होगी. बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि पीसीबी ने त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए अपनी स्वीकृति से जिंबाब्वे क्रिकेट को अवगत कर दिया है.संभावना है कि यह श्रृंखला अगस्त में अंतिम हफ्ते में शुरु होगी और सितंबर में पहले हफ्ते में संपन्न होगी.

सूत्र ने खुलासा किया, डबल राउंड रोबिन आधार पर होने वाली इस त्रिकोणीय श्रृंखला के अलावा पाकिस्तान जिंबाब्वे के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में भी हिस्सा लेगा. पाकिस्तान पहली बार किसी टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगा. इससे पहले जिंबाब्वे क्रिकेट के त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को आमंत्रित करने की खबरों से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड चिंतित हो गया था क्योंकि उसकी टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में सातवें स्थान पर है.
वेस्टइंडीज आठवें जबकि पाकिस्तान नौवें नंबर पर है. यह श्रृंखला पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को अपनी रैंकिंग में सुधार करने का मौका देगी क्योंकि इस साल 30 सितंबर को एकदिवसीय रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमें 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी.

Next Article

Exit mobile version