नयी दिल्ली : भारतीय वनडे क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आज 34 बरस के हो गए और दुनिया भर के क्रिकेट जगत ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है. भारत के लिए 90 टेस्ट और 265 वनडे खेल चुके धौनी भारत के सबसे सफल वनडे कप्तानों में से हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा.
भारत को 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में 50 ओवरों का विश्व कप दिलाने वाले धौनी अपने मिडास टच के लिए मशहूर हें. बीसीसीआई ने उन्हें ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा , एम एस धौनी को जन्मदिन की बधाई. यह सालगिरह शाही हो. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया , हैप्पी बर्थडे एम एस धौनी. यह दिन शानदार हो और आगे जीवन सुखमय रहे. आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा , भारत के सबसे सफल कप्तान एम एस धौनी को जन्मदिन की बधाई.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने ट्विटर पर लिखा , एम एस धौनी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. धौनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने लिखा , द लीडर, द वारियर , द किंग आफ सुपर किंग्स. हैप्पी बर्थडे धौनी. भारतीय क्रिकेट की सबसे अनमोल नेमतों में से एक हैं धौनी. मुंबई इंडियंस ने लिखा ,भारतीय वनडे टीम के कप्तान एम एस धोनी को जन्मदिन की बधाई. वहीं राजस्थान रायल्स ने ट्विटर पर लिखा , हैप्पी बर्थडे एम एस धौनी.
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने लिखा , हैप्पी बर्थडे माही भाई. आने वाला साल मंगलमय हो. चेन्नई सुपर किंग्स में धौनी के साथी खिलाडी सुरेश रैना ने लिखा ,हैप्पी बर्थडे एम एस धोनी. आने वाला साल प्यार, हंसी और कामयाबी से भरा हो. वहीं प्रज्ञान ओझा ने लिखा , जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो धोनी भाई. ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे.