पाकिस्तान के महान क्रिकटर यूनुस खान ने श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में अपनी शतकिय पारी के दम पर अनोख रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. यूनुस खान टेसट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकार्ड बनाया है. चौथी पारी में पांच शतक लगाकर यूनुस दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. यूनुस ने चौथी पारी में पांचवां शतक और कैरियर का 30वां शतक लगाया है.
इस रिकार्ड के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर,सर डॉन ब्रैडमैन से महान खिलाडियों को भी पीछे छोड़ दिया है. सचिन जिन्हें क्रिकेट में रिकार्ड के बेताज बादशाह माना जाता है उन्हें भी यह सफलता नहीं मिली. सचिन भले ही आज टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकार्ड बनाया है, लेकिन टेस्ट में चौथी पारी में उन्होंने केवल तीन शतक लगाये हैं.
सचिन के अलावे सर डॉन ब्रैडमैन और श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने भी टेस्ट मैच में दूसरी पारी में तीन-तीन शतक लगाये हैं. चौथी पारी में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर भारत के सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग, वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं. इन खिलाडियों ने टेस्ट मैच के चौथी पारी में चार-चार शतक लगाये हैं.
ज्ञात हो कि यूनुस खान ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के आखिरी मैच के चौथी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 171 रनों की पारी खेली और टीम को रिकार्ड जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. पाकिस्तान ने आज श्रीलंका को तीसरे टेस्ट में हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली है. इस जीत के साथ पाकिस्तान टेस्ट रैंकिंग में भारत और न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है.