पीसीबी ने शोएब अख्तर के 70 लाख रुपये लौटाये

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शोएब अख्तर के 70 लाख रुपये लौटा दिये हैं जो उसने इस पूर्व तेज गेंदबाज पर लगाये गये जुर्माने के तहत उनकी कमाई से काट दिये थे. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी और अख्तर के बीच बैठक के दौरान यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:42 PM

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शोएब अख्तर के 70 लाख रुपये लौटा दिये हैं जो उसने इस पूर्व तेज गेंदबाज पर लगाये गये जुर्माने के तहत उनकी कमाई से काट दिये थे. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी और अख्तर के बीच बैठक के दौरान यह मसला सुलझाया गया.

बोर्ड के कुछ अन्य शीर्ष अधिकारी भी गद्दाफी स्टेडियम में हुई बैठक में उपस्थित थे. उन्होंने कहा, यह मसला अब समाप्त हो गया है और शोएब अख्तर फैसले से खुश हैं. विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि शोएब को पूरी 70 लाख की धनराशि लौटायी गयी है. पीसीबी के अपीली पंचाट ने 2009 में अख्तर पर अनुशासनहीनता के लिये जुर्माना लगाया था जिसके बाद पीसीबी ने इस तेज गेंदबाज की वार्षिक कमाई से यह राशि काट दी थी.

Next Article

Exit mobile version