क्रिकेट के मैदान पर चोट लगने से एक और युवा क्रिकेटर की मौत

लंदन : सरे में स्थानीय क्रिकेट लीग मैच में बल्लेबाजी करते हुए सीने में गेंद लगने से 24 साल के बावलन पथ्मनाथन की मौत हो गई. बावलन को उपचार के लिए एयर एंबुलेंस से भेजा गया लेकिन चोटों के कारण रविवार को उनकी मौत हो गए. वह ब्रिटिश तमिल लीग में मनिपेय पारिस स्पोर्ट्स क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 8:33 PM

लंदन : सरे में स्थानीय क्रिकेट लीग मैच में बल्लेबाजी करते हुए सीने में गेंद लगने से 24 साल के बावलन पथ्मनाथन की मौत हो गई. बावलन को उपचार के लिए एयर एंबुलेंस से भेजा गया लेकिन चोटों के कारण रविवार को उनकी मौत हो गए. वह ब्रिटिश तमिल लीग में मनिपेय पारिस स्पोर्ट्स क्लब की ओर से लांग डिटन रिक्रिएशन ग्राउंड में खेल रहे थे.

नवंबर में सिडनी में घरेलू मैच के दौरान गर्दन के बीच गेंद लगने से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे बावलन के टीम के साथी ने कहा कि गेंद लगने के बाद वह शुरुआत में ठीक लग रहा था लेकिन बाद में मैदान पर बेहोश हो गया.

टीम के साथी ने ‘कोलंबो मिरर’ से कहा, जब उसे गेंद लगी तो मैंने दूसरे छोर से पूछा कि क्या तुम ठीक हो. उसने हां का इशारा किया और सिर हिलाकर कहा कि वह ठीक है जबकि वह अपना सीना दबा रहा था. उन्होंने कहा, वह स्टंप के पीछे कुछ कदम चला और फिर बेहोश हो गया. वह काफी प्रतिभावान बल्लेबाज था और हम सभी का घनिष्ठ मित्र था. इस दुखद नुकसान से हम सभी को काफी पीडा पहुंची है. ब्रिटिश तमिल लीग वेबसाइट के अनुसार बावलन श्रीलंका के जाफना के कालेज का छात्र था.

Next Article

Exit mobile version