जिम्बाब्वे दौरा पर जाने से पहले अजिंक्य रहाणे ने लिया सिद्धिविनायक का आशीर्वाद

अजिंक्‍य रहाणे की अगुवाईमें टीम इंडिया आज जिंबाब्‍वे दौरे पर रवाना हो गयी. जिंबाब्‍वे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के नवनियुक्त कप्‍तान रहाणे आज सिद्धिविनायक की शरण में पहुंचे. जहां उन्‍होंने अपनी और टीम की सफलता के लिए भगवान सिद्धिविनायक से प्रार्थना की. गौरतलब हो कि जिंबाब्‍वे दौरा के लिए अजिंक्‍य रहाणे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 9:27 PM

अजिंक्‍य रहाणे की अगुवाईमें टीम इंडिया आज जिंबाब्‍वे दौरे पर रवाना हो गयी. जिंबाब्‍वे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के नवनियुक्त कप्‍तान रहाणे आज सिद्धिविनायक की शरण में पहुंचे. जहां उन्‍होंने अपनी और टीम की सफलता के लिए भगवान सिद्धिविनायक से प्रार्थना की.

गौरतलब हो कि जिंबाब्‍वे दौरा के लिए अजिंक्‍य रहाणे को टीम का कप्‍तान बनाया गया और टीम के सिनियर खिलाडियों (महेंद्र सिंह धौनी,विराट कोहली,शिखर धवन, आर अश्विन) को आराम दिया गया. जिंबाब्‍वे दौरा रहाणे के लिए बड़ी चुनौती के रुप में देखा जा रहा है. बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे श्रृंखला गंवाने के बाद टीम इंडिया की पहले ही बड़ी खिचाई हो चुकी है. वैसे में रहाणे के सामने न केवल श्रृंखला जीतने की चुनौती होगी बल्कि टीम इंडिया की खोयी प्रतिष्‍ठा भी वापस पानी होगी.

हालांकि रहाणे के पास अंतराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कप्‍तानी की अधिक अनुभव नहीं है, लेकिन रवानगी से पहले उन्‍होंने श्रृंखला जीतने की उम्‍मीद जतायी है. रहाणे के साथ रोबिन उथप्‍पा और हरभजन सिंह जैसे सिनियर खिलाड़ी जा रहे हैं. जिंबाब्‍वे दौरे में दोनों सिनियर खिलाडियों का अनुभव टीम को काम आयेगा. जिंबाब्‍वे दौरे पर टीम इंडिया तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेलेगी.

Next Article

Exit mobile version