हैप्पी बर्थ डे धौनी : बंगले से नहीं निकले धौनी, पर फैंस संग खिंचवायी तसवीर
रांची : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मंगलवार को 34 वर्ष के हो गये. जन्मदिन की बधाई देने के लिए हरमू रोड स्थित उनके बंगले ‘शौर्य’ के बाहर दिनभर प्रशंसकों की भीड़ लगी रही, लेकिन धौनी बाहर नहीं निकले. पूरे दिन घर पर रह कर उन्होंने अपनी पुरानी बाइक्स का हाल जाना और […]
रांची : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मंगलवार को 34 वर्ष के हो गये. जन्मदिन की बधाई देने के लिए हरमू रोड स्थित उनके बंगले ‘शौर्य’ के बाहर दिनभर प्रशंसकों की भीड़ लगी रही, लेकिन धौनी बाहर नहीं निकले. पूरे दिन घर पर रह कर उन्होंने अपनी पुरानी बाइक्स का हाल जाना और मैकेनिक बुलवा कर उनकी मरम्मत करवायी. मन नहीं माना, तो खुद भी स्कू्र ड्राइवर लेकर मैकेनिक के साथ मरम्मत में जुट गये. उधर बंगले के बाहर खड़े कई प्रशंसक ऐसे थे, जो दिल्ली, बंगाल व बिहार से आये थे.
धौनी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और बंगले के अंदर बुलवा कर उनके साथ फोटो खिंचवाया और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिये. धौनी के लिए उनका यह जन्मदिन इसलिए खास है, क्योंकि उनकी बेटी जीवा उनके साथ है. वर्ल्ड कप 2015 से ठीक पहले उनकी बेटी का जन्म हुआ, लेकिन तब धौनी वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के दौरे पर थे. वहां से लौटने के बाद धौनी का अधिकतर समय अपने ‘लिटिल एंजेल, के साथ ही बीतता है. चाहे ड्रेसिंग रूम हो, एयरपोर्ट हो या होटल का कमरा.
कभी भारतीय रेलवे में टिकट कलेक्टर रहे बाइक लवर व करिश्माई क्रिकेटर धौनी ने अपनी मेहनत और किस्मत की बदौलत टीम इंडिया को कई उपलब्धियां दिलवायी. बल्लेबाजी में उनकी अपनी तकनीक है व उनका हेलीकॉप्टर शॉट काफी मशहूर है.
धौनी के लिए नंबर ‘सात’ है खास
* सातवें महीने की सात तारीख को धौनी का जन्म हुआ.
* 2003 में जिंब्बाब्वे के खिलाफ सात कैच लेकर सबका ध्यान खींचा.
* 2005 (2+5=7) में धौनी टेस्ट टीम में विकेट कीपर के तौर पर चुने गये.
* जून 2007 में धौनी को ए ग्रेड खिलाड़ी के तौर पर साइन किया गया.
* सितंबर 2007 में धौनी को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया.
* 2007 में धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता.
* सातवें नंबर पर बैटिंग करके सबसे ज्यादा 139 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड.
* उन्होंने अपनी गाड़ियों में 007 के नंबर प्लेट लगवा रखे हैं.
* उनकी हमर का नंबर 7781 है यानी सात जुलाई 1981.