जल्दी ही पिता बनेंगे माइकल क्लार्क
सिडनी : एशेज श्रृंखला में आस्ट्रेलिया की कप्तानी करने जा रहे माइकल क्लार्क ने आज बताया कि उनकी पत्नी काइली गर्भवती है.तीन साल पहले क्लार्क और काइली ने शादी की थी. क्लार्क ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें अपने पहले बच्चे का बेताबी से इंतजार है. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट कार्डिफ में आज से […]
सिडनी : एशेज श्रृंखला में आस्ट्रेलिया की कप्तानी करने जा रहे माइकल क्लार्क ने आज बताया कि उनकी पत्नी काइली गर्भवती है.तीन साल पहले क्लार्क और काइली ने शादी की थी. क्लार्क ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें अपने पहले बच्चे का बेताबी से इंतजार है.
@KylyClarke and I are extremely ecstatic to announce we are expecting our first child pic.twitter.com/fBXZNB7mWG
— Michael Clarke (@MClarke23) July 7, 2015
इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट कार्डिफ में आज से शुरु होगा. आस्ट्रेलिया की नजरें इंग्लैंड में 14 साल बाद पहली एशेज श्रृंखला जीतने पर है.