रांची वनडे : एक से 15 हजार रुपये तक के होंगे टिकट
रांची में 23 को होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच वनडे टिकटों के दर तय 10 अक्तूबर से शुरू हो सकती है टिकटों की बिक्री रांची :23 अक्तूबर को जेएससीए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के चौथे एकदिवसीय मैच के टिकटों के मूल्य तय कर दिये गये हैं. टिकट एक हजार रुपये से 15 हजार […]
रांची में 23 को होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
वनडे टिकटों के दर तय
10 अक्तूबर से शुरू हो सकती है टिकटों की बिक्री
रांची :
23 अक्तूबर को जेएससीए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के चौथे एकदिवसीय मैच के टिकटों के मूल्य तय कर दिये गये हैं. टिकट एक हजार रुपये से 15 हजार रुपये मूल्य तक के होंगे. टिकटों की बिक्री संभवत: 10 अक्तूबर से शुरू हो जायेगी. टिकट के मूल्य सात श्रेणियों में बंटे होंगे. सबसे कम मूल्यवाले टिकट 1000 रुपये के होंगे. वहीं सबसे अधिक मूल्य के टिकट 15 हजार रुपये के होंगे. इनके अलावा 1200, 1500, 2500, 3000 और 10 हजार रुपये के टिकट भी उपलब्ध होंगे.बैठक सात को
सात अक्तूबर को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में टिकटों के मूल्य और बिक्री की तिथि पर चर्चा होगी. इसके बाद इसकी आधिकारिक घोषणा की जायेगी.
कम पैसे खर्चने होंगे
रांची में 19 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये वनडे के समय खेल प्रेमियों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़े थे. इस बार जेएससीए ने खेल प्रेमियों का ध्यान रखा है, इसीलिए टिकटों के मूल्य पहले से थोड़े कम रखे गये हैं. भारत-इंग्लैंड मैच में जहां सबसे कम मूल्यवाले टिकट की दर 1200 रुपये थी, वहीं इस बार इसका मूल्य 1000 रुपये रखा गया है. मैच को लेकर जेएससीए ने तैयारियां शुरू कर दी है. भारत के दौरे पर आनेवाली ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां एक टी-20 के अलावा सात वनडे मैच खेलेगी. रांची में सीरीज का चौथा वनडे मैच खेला जायेगा, जो डे-नाइट मैच होगा.